गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमख़ास खबरेंBMC Elections 2026: हेमा मालिनी पर फूटा बुजुर्ग का गुस्सा, राज ठाकरे...

BMC Elections 2026: हेमा मालिनी पर फूटा बुजुर्ग का गुस्सा, राज ठाकरे के रुख से स्याही पर मचा बवाल! देखें मतदान के बीच नोंक-झोंक से जुड़ा वीडियो

Date:

Related stories

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के लिए आज शाम 5:30 बजे तक मतदान का दौर जारी है। इस बीच तमाम ऐसी सियासी घटनाक्रम हुए जिन्होंने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंची एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन हेमा मालिनी से एक बुजुर्ग भिड़ गए। बुजुर्ग ने कहा कि यहां कोई नहीं है जो सुनवाई करे। दूसरी ओर राज ठाकरे ने बार-बार मतदान के दौरान ऊंगली पर लगाई जाने वाली स्याही का जिक्र करते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं। इससे इतर सचिन तेंदुलकर, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, नाना पाटेकर समेत अन्य तमाम दिग्गजों ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर सबका ध्यान आकर्षित किया।

मतदान के बीच हेमा मालिनी पर फूटा बुजुर्ग का गुस्सा

सांसद हेमा मालिनी मतदान करने अपने पोलिंग बूथ पहुंची ही थी कि तब तक एक बुजुर्ग का गुस्सा उन पर फूट पड़ा।

इससे जुड़ा वीडियो जिम्मी नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से पोस्ट किया गया है। वीडियो में बुजुर्ग एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन हेमा मालिनी के समक्ष अपनी शिकायत कहते सुने जा सकते हैं। बुजुर्ग कहते हैं कि “मैं 60 साल का हूं। सुबह 7:30 बजे से खड़ा हूं और अब 9:30 बज गए हैं। मैं अब वोट डाल पाया हूं। कोई नहीं है जो सुनवाई करे। कोई जवाबदेही के लिए नहीं है, बल्कि बीजेपी पार्टी तक का यहां कोई नहीं है। आपको जवाब देना होगा। सेलिब्रेटी आते हैं और वोट डालकर चले जाते हैं। आम आदमी यहां खड़ा रह जाता है। ये गलत है।” हेमा मालिनी के समक्ष बुजुर्ग का यूं चिल्लाना अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

राज ठाकरे के रुख से स्याही विवाद को मिली रफ्तार!

मतदान के बीच राज ठाकरे का आक्रामक रुख सामने आया जिसको लेकर खूब सुर्खियां बनी। राज ठाकरे ने पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों द्वारा लगाई जा रही स्याही पर सवाल उठाया।

एमएनएस प्रमुख ने तल्ख तेवर के साथ कहा कि “पहले इस्तेमाल होने वाली स्याही को एक नए पेन से बदला जा रहा है, और इस नए पेन को लेकर शिकायतें आ रही हैं। हैंड सैनिटाइजर लगाने पर स्याही गायब हो जाती है। अब एकमात्र विकल्प यही बचा है कि स्याही लगाएं, बाहर जाएं, उसे पोंछें, फिर अंदर आकर दोबारा वोट डालें। चुनाव प्रचार के लिए एक नया नियम लागू किया गया है। इससे पता चलता है कि सरकार सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है। जब कोई इस तरह के धोखाधड़ी वाले तरीकों से सत्ता में आता है तो हम इसे चुनाव नहीं कह सकते। मैं जनता, शिवसेना कार्यकर्ताओं और मातोश्री सेना कार्यकर्ताओं से इन सभी बातों के प्रति सतर्क रहने की अपील करता हूं।”

राज ठाकरे के इस तल्ख रुख ने नए विवाद को जन्म दे दिया। इसके बाद सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी मीडिया के सामने आए। उन्होंने स्याही दिखाते हुए राज ठाकरे को आरोपों को निराधार बताया। इससे इतर भी बीएमसी इलेक्शन के लिए जारी मतदान के बीच तमाम अन्य सियासी घटनाक्रम हुए जिन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories