Chirag Paswan Viral Video: नमाज विवाद का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है, वहीं इसपर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan Viral Video) ने भी इस मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि एक तरह जहां बीजेपी के कई मंत्री और विधायक सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे है, तो दूसरी और विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है। विपक्ष सरकार द्वारा एक समुदाय को टारगेट करने का आरोप लगा रहा है। इसी बीच चिराग पासवान के बयान ने सबको चौंका दिया है, वहीं कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चिराग ने अपने बयान के माध्यम से उन्हें नसीहत दी है।
Chirag Paswan Viral Video के बाद सियासी पारा हाई
बता दें कि नवाज विवाद को लेकर जब मीडिया ने जब केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (आर वी) अध्यक्ष Chirag Paswan कुछ ऐसा कहा कि वह बयान सुर्खियों में बना हुआ है। मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह सब फालतू की बातें है, कोई जरूरत नहीं है, यह सब दशकों से चलता आ रहा है। भारत का पुराना इतिहास रहा है कि जहां पर हर धर्म से आने वाले लोगों ने भाई चारे के तहत अपने-अपने धर्मों का विस्तार किया है।
देश में कई बड़े मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा करने की जरूरत है। दिक्कत यह है कि जब हम इन अप्रासंगिक विषयों पर बात करना शुरू करते हैं तो समाज और देश में तनाव का माहौल पैदा होता है। लोग लोग अपनी राजनीतिक रोटिया सेकने की सोच की वजह से समाज में बटवारा पैदा करने की कोशिश करते है, जो बिल्कुल उचित नहीं है”। गौरतलब है कि इस Chirag Paswan Viral Video के बाद यह मामला और गरमा गया है। आपको बता दें कि इस वीडियो को न्यूज 24 ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ये क्या बोल गए Chirag Paswan?
मीडिया से बात करते Chirag Paswan ने कई मुद्दों पर अपना राय खुलकर दी। बिहार में आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि “चुनाव का साल है और एनडीए गठबंधन एकता और मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।
कुछ समय पहले दिल्ली में एनडीए के सभी नेताओं की चर्चा हुई थी। आज केंद्रीय गृह मंत्री बिहार में मौजूद हैं। एक तरफ जहां हमारा गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है, यह दर्शाता है कि विपक्ष बिखरा हुआ है। हम ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं।” बताते चले कि बिहार में लगातार सियासी पारा बढ़ता जा रहा है, इसके साथ ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है। वहीं अब Chirag Paswan Viral Video के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।