CM Bhagwant Mann: दिल्ली में चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है, इसी बीच पंजाब से सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के मादीपुर विधानसभा में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल समेत देश आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता लगातार चुनावी रण में उतरे हुए है। रोड शो के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। बताते चले कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। वहीं इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
रोड शो के दौरान क्या बोले CM Bhagwant Mann
अपने रोड शो के दौरान सीएम मान ने कहा कि “आपका का प्यार देखकर मेरा दिल ज्यादा खुश हो गया। बहुत-बहुत प्यार अभिनंदन, राखी बिड़ला आपकी बेटी है आपकी बहन है। आपको आने वाली 5 तारीख को 3 नंबर पर बटन दबाना होगा। मैं जहां जाता हूं सबलोग यही कहते है कि आप लोग परेशान न हो, केजरीवाल हमारा भाई है हमार बेटा है, हम उसको दुबारा लेकर आएंगे।
उन्होंने आगे अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “दिल्ली के विधान सभा हलका Madipur में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में वॉलंटियर्स के साथ रोड शो निकाला। भारी संख्या में घरों और दुकानों से बाहर निकलकर रोड शो का हिस्सा बनने आए लोगों का दिल से धन्यवाद। Madipur के लोगों का जोश, जज़्बा और जुनून यह बता रहा है कि वे अरविंद केजरीवाल जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार-बर-तैयार हैं। इंकलाब जिंदाबाद”।
दिल्ली के अन्य जगहों पर सीएम भगवंत मान ने की रैली
अपने भाषण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ने कहा कि “हम दिल्ली में जहाँ-जहाँ भी जा रहे हैं, पूरी दिल्ली के लोगों की एक ही आवाज़ है कि फिर लाएंगे केजरीवाल। क्योंकि आम आदमी पार्टी लोगों के हकों के लिए लड़ने वाली पार्टी है। दूसरी ओर,
विरोधियों के पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई एजेंडा नहीं। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली वालों के लिए जो वादे किए उन्हें पूरा करके दिल्लीवासियों का विश्वास जीता है, जिसके कारण दिल्ली के लोगों ने बार-बार ‘आप’ की सरकार बनाई। हलका Chandni Chowk वालों, इस बार भी ‘आप’ का ही विधायक चुनो जो आपके दुख-सुख में आपके साथ खड़ा रहे”।