बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्ष की धरती गयाजी में गरजेंगे...

CM Yogi Adityanath: कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्ष की धरती गयाजी में गरजेंगे यूपी सीएम! राजद के प्रभुत्व वाले सासाराम से भी भरेंगे हुंकार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: बिहार के सियासी रण में सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। इस क्रम को रफ्तार देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्ष की धरती गयाजी और राजद के प्रभुत्व वाली सासाराम सीट से चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले गयाजी के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे जहां एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन की अपील करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सासाराम में स्थित फजलगंज स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यूपी सीएम के दौरे को लेकर वजीरगंज और सासाराम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन से जुड़े आला अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर तैयारियों पर मुहर लगा चुके हैं।

कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्ष की धरती गयाजी में गरजेंगे CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आज फिर बिहार दौरे पर पहुंचेंगे जहां वो चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच गयाजी के वजीरगंज में जनसभा संबोधित करेंगे। कार्तिक पूर्णिमा के दिन वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में स्थित गया-नवादा हाईवे पर जनसभा का आयोजन किया गया है। दोपहर 1:40 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनता से अपील करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सासाराम विधानसभा क्षेत्र में स्थित फजलगंज स्टेडियम पहुंचेगा। यहां मुख्यमंत्री दोपहर 2:55 से जनसभा संबोधित कर राजद का किला भेदने के लिए जनता से अपील करेंगे।

राजद का सियासी किला भेदने की तैयारी में एनडीए!

बिहार की सत्तारुढ़ गठबंधन एनडीए राजद का किला माने जाने वाले सासाराम विधानसभा क्षेत्र को भेदने की जुगत में है। इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार कैंपेनर सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन सासाराम में किया गया है। पिछले कुछ चुनावों का जिक्र करें तो सासाराम में राजद को 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में लगातार जीत मिली है। कुशवाहा, राजपूत, यादव, ब्राह्मण और दलित समुदायों की बहुलता वाली इस सीट पर पिछले तीन चुनाव में राजद का प्रभुत्व नजर आया है। यही वजह है कि एनडीए इस बार सासाराम को जीतने के लिए भूरपूर ऊर्जा झोंक रही है, ताकि राजद के सियासी किले को भेदा जा सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए का ये प्रयास कितना सफल होता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories