Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Assembly Election 2025: सीएम Atishi को मिली कालकाजी सीट की कमान,...

Delhi Assembly Election 2025: सीएम Atishi को मिली कालकाजी सीट की कमान, तो Arvind Kejriwal इस विधानसभा सीट से पेश करेंगे दावेदारी; देखें पूरी लिस्ट

Date:

Related stories

Delhi Election 2025: राजधानी में केजरीवाल का ‘विकास मॉडल’ चलेगा या कुछ और? बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच पढ़ें खास रिपोर्ट

Delhi Election 2025: दिल्ली में विकास की राजनीति पर जनता वोट करेगी। मगर, विकास का मॉडल क्या है, किसका है जिसे जनता पसंद कर रही है? विकास की राजनीति का दावा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ का नारा देने वाली बीजेपी भी करती है।

Delhi Election 2025: महिलाओं का रुझान क्या Arvind Kejriwal के लिए साबित होगा वरदान? यहां समझें समीकरण

Delhi Election 2025: महिला वोटर दिल्ली चुनाव नतीजे तय करने जा रही हैं। दिल्ली में चुनाव दर चुनाव महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है और वह निर्णायक रही हैं। न सिर्फ महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है बल्कि मतदान में उनकी भागीदारी भी बढ़ी है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। वहीं आप ने दिल्ली की पूरी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमे आप संयोजक Arvind Kejriwal और सीएम Atishi का नाम भी शामिल है। हालांकि कई ऐसे लोग है, जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं है और उनका पत्ता कट गया है। वहीं बीजेपी ने भी Delhi Assembly Election 2025 को लेकर चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। चलिए आपको बताते है कि आप की आखिरी लिस्ट में किन दिग्गजों का नाम शामिल है।

Atishi को मिली कालकाजी सीट की कमान

आपको बता दें कि दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी। गौरतलब है कि आतिशी अभी कालकाजी सीट से ही विधायक है। वहीं दुबारा उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Arvind Kejriwal इस विधानसभा सीट से पेश करेंगे दावेदारी

Delhi Assembly Election 2025 में दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नई सीट से दावेदारी ठोकने के लिए तैयार है। मालूम हो कि अभी हाल ही में केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने का 1000 रूपये देने का ऐलान कर दिया है।

इसके अलावा आप ने शकूर बस्ती से दिल्ली के पूर्व मंत्री सतेंद्र कुमार जैन को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम शामिल – Delhi Assembly Election 2025

जारी लिस्ट में दुर्गेश पाठक – राजिंदर नगर, सोमनाथ भारती-मालवीय नगर,सौरभ भारद्वाज-ग्रेटर कैलाश, तुगलकाबाद-सही राम, ओखला-अमानतुल्ला खान, बुरारी -संजीव झा समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। वहीं ने लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”। उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”।

Latest stories