Tuesday, January 14, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Assembly Election 2025: BJP का मास्टर स्ट्रोक! कालका जी सीट से...

Delhi Assembly Election 2025: BJP का मास्टर स्ट्रोक! कालका जी सीट से Ramesh Bidhuri तो इस नेता को मिली नई दिल्ली की जिम्मेदारी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Delhi Assembly Election: दिल्ली में छिड़ी सियासी जंग के बीच AAP का सख्त रुख, केन्द्र पर जमकर साधा निशाना; पढ़ें रिपोर्ट

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ऐसी स्थिति में उलझ गयी है जब उसकी सियासत आक्रामक होने के बजाए नकारात्मक नजर आने लगी है। आप की उपलब्धियों को ‘रेवड़ी’ बताने के सिवाय बीजेपी के पास कोई आक्रमण नहीं है।

Delhi Assembly Election में दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के लिए सहूलियतें! Rajeev Kumar ने EVM पर उठ रहे सवालों के बीच रखा ECI का...

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही Rajeev Kumar ने दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के लिए दिए जाने वाले सहूलियतों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली एसेंबली इलेक्शन में 85 वर्ष से अधिक की आयु वाले बुजुर्ग और साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए सहूलियतें दी जाएंगी।

Delhi Assembly Election 2025 से पहले वोटर लिस्ट पर छिड़ा संग्राम! AAP ने निर्वाचन आयोग के सामने पेश किया मतदाताओं का आंकड़ा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में हर सीट पर औसतन 6400 से ज्यादा जोड़े-घटाए गये हैं नाम, क्या होगा अंजाम? दिल्ली में एक-एक वोट के लिए लड़ाई है, किलेबंदी है। यह लड़ाई चुनाव की घोषणा से बहुत पहले मतदाता सूची तैयार करने के दौरान ही शुरू हो गयी थी।

Delhi Assembly Election 2025 शेड्यूल के ऐलान से गहमा-गहमी! यहां जानें मतदाता वोटर लिस्ट में कैसे चेक कर सकते हैं नाम?

Delhi Assembly Election 2025: राजधानी में भीषण ठंड के साथ चुनावी माहौल भी घुल चुका है। दरअसल, भारतीय चुनाव आयोग आज दिल्ली एसेंबली इलेक्शन 2025 की तारीखों का ऐलान करेगा।

Delhi Assembly Election 2025: सियासी उठापटक के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए BJP ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में कई बड़े चेहरे भी शामिल है। जिसमे प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी जैसे कई दिग्गज नेताओं का नाम है। आप पार्टी ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि दिल्ली में अभी सबसे हॉट सीट कालका जी और नई दिल्ली की बनी हुई है जिसपर बीजेपी, कांग्रेस और आप ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है।

Delhi Assembly Election 2025 में इन BJP नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कई ऐसे बड़े चेहरे है, जिनको पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मालूम हो कि Kalka Ji सीट से Ramesh Bidhuri चुनावी मैदान में है। वह दिल्ली की मौजूदा सीएम Atishi के खिलाफ ताल ठोक रहे है। वहीं नई दिल्ली सीट से Parvesh Verma को पार्टी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानें तो इन सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहली लिस्ट में इतने उम्मीदवार शामिल

Delhi Assembly Election 2025 के लिए बीजेपी ने कुल 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने बदरपुर से नारायायण दत्त शर्मा, कालका जी से रमेश विधूड़ी, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को पार्टी ने बड़ी जिम्मदेारी सौंपी है।

दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए की सभी पार्टियों ने एड़ी- चोटी का जोर लगा दिया है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस और आप पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Delhi Assembly Election 2025 फरवरी के महीने में होने की उम्मीद है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द आयोग इसका ऐलान कर सकता है।

Latest stories