Delhi Assembly Election 2025: सियासी उठापटक के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए BJP ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में कई बड़े चेहरे भी शामिल है। जिसमे प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी जैसे कई दिग्गज नेताओं का नाम है। आप पार्टी ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि दिल्ली में अभी सबसे हॉट सीट कालका जी और नई दिल्ली की बनी हुई है जिसपर बीजेपी, कांग्रेस और आप ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है।
Delhi Assembly Election 2025 में इन BJP नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कई ऐसे बड़े चेहरे है, जिनको पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मालूम हो कि Kalka Ji सीट से Ramesh Bidhuri चुनावी मैदान में है। वह दिल्ली की मौजूदा सीएम Atishi के खिलाफ ताल ठोक रहे है। वहीं नई दिल्ली सीट से Parvesh Verma को पार्टी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानें तो इन सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहली लिस्ट में इतने उम्मीदवार शामिल
Delhi Assembly Election 2025 के लिए बीजेपी ने कुल 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने बदरपुर से नारायायण दत्त शर्मा, कालका जी से रमेश विधूड़ी, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को पार्टी ने बड़ी जिम्मदेारी सौंपी है।
दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए की सभी पार्टियों ने एड़ी- चोटी का जोर लगा दिया है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस और आप पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Delhi Assembly Election 2025 फरवरी के महीने में होने की उम्मीद है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द आयोग इसका ऐलान कर सकता है।