Home ख़ास खबरें Devendra Fadnavis की दो टूक से बीजेपी-कांग्रेस गठबंधन पर मंडराए संकट के...

Devendra Fadnavis की दो टूक से बीजेपी-कांग्रेस गठबंधन पर मंडराए संकट के बादल! बीएमसी चुनाव में विरोधियों के साथ आने पर छिड़ा संग्राम

मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने बीएमसी चुनाव के दौरान अकोट में बीजेपी-एआईएमआईएम और अंबरनाथ में बीजेपी-कांग्रेस गठबंधन को अस्वीकार्य बताया है। बीएमसी चुनाव से पहले धुर-विरोधियों के साथ आने वाले दावे से खूब सनसनी मची है।

Devendra Fadnavis
Picture Credit: गूगल (सीएम देवेन्द्र फडणवीस - सांकेतिक तस्वीर)

Devendra Fadnavis: मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, समीकरण वैसे ही बदलता नजर आया। खबर आई कि बीएमसी चुनाव में अपनी-अपनी संभावनाओं को बेहतर करने की तलाश में जुटी बीजेपी और कांग्रेस अंबरनाथ सीट पर गठबंधन कर रही है। इसको लेकर जमकर हो-हल्ला मचा है। अकोट नगर परिषद सीट पर बीजेपी-एआईएमआईएम के एक साथ आने की बात सामने आई जिसने नई हलचल पैदा कर दी।

इन तमाम खबरों के बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की दो टूक सामने आई है। देवेन्द्र फडणवीस ने साफ तौर पर बीजेपी-कांग्रेस और बीजेपी-एआईएमआईएम गठबंधन को अस्वीकार्य बताते हुए हर सीट पर अपने सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है। सीएम फडणवीस के तल्ख रुख ने बदले समीकरण और गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने के साथ नया संग्राम छेड़ दिया है।

बीजेपी-कांग्रेस गठबंधन पर सीएम Devendra Fadnavis की दो टूक!

खबर सामने आई कि महाराष्ट्र के अंबरनाथ में बीजेपी-कांग्रेस एक साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। इसको लेकर खूब हो-हल्ला मचा। अंतत: सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने भी सामने आकर गठबंधन की बातों को निराधार बताया। सीएम फडणवीस ने कहा कि ऐसे गठबंधन अस्वीकार्य हैं। इसके बाद पार्टी स्तर पर कार्रवाई की बात भी सामने आई।

महाराष्ट्र के इस नए सियासी समीकरण को लेकर सवाल भी उठे। पूछा गया कि आखिर धुर-विरोधियों को एक साथ लाने की कवायद किसने की? किसके कहने पर गठबंधन हुए? वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सारदेसाई ने इसको कोट करते हुए सवाल दागे हैं। हालांकि, अब सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने भी गठबंधन से मुंह मोड़ते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है।

बीएमसी चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम!

जनवरी के मध्य में होने वाले बीएमसी चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम छिड़ा है। एक ओर धुर-विरोधी रहे उद्धव ठाकरे- राज ठाकरे साथ आ गए हैं, तो वहीं दूसरी राज्य की सत्ता में काबिज महायुति अलग-अलग राह अपनाती नजर आ रही है। इसी बीच अंबरनाथ में बीजेपी-कांग्रेस और अकोट में बीजेपी-एआईएमआईएम के साथ आने से जुड़े दावे को लेकर खूब सनसनी मची है। महाराष्ट्र में स्थानीय स्तर पर हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम ने इस कदर सुर्खियां बटोरी है कि बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी खूब आलोचना झेलनी पड़ी है और सियासी संग्राम छिड़ा है।

Exit mobile version