Tuesday, January 14, 2025
Homeख़ास खबरेंक्यों दिवंगत Dr Manmohan Singh को अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार बनाने...

क्यों दिवंगत Dr Manmohan Singh को अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार बनाने का दिया था न्योता? वजह जान रह जाएंगे स्तंब्ध

Date:

Related stories

INDI Alliance के वजूद पर सवाल! शह-मात के खेल में अकेले पड़ी Congress; Bihar से Maharashtra, Delhi तक सहयोगियों ने खोला मोर्चा

INDI Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी गलियारों में 'इंडि अलायंस' के वजूद को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंडि गठबंधन का वजूद समाप्त हो गया है? क्या गठबंधन में कांग्रेस अब अकेले पड़ गई है?

INDIA Alliance के आस्तित्व पर संकट! महाराष्ट्र से बंगाल तक अकेले पड़ी Congress; Sharad Pawar, ठाकरे गुट के बदले सुर के मायने क्या?

INDIA Alliance: महाराष्ट्र से लेकर बंगाल, बिहार, यूपी तक झटके पर झटका खा चुकी 'इंडिया अलायंस' के आस्तित्व पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या इंडिया गठबंधन के आस्तित्व पर संकट आ गया है?

BPSC Protest: ‘Prashant Kishor एक पॉलिटिकल बिजनेसमैन..,’ गांधी मैदान में डटे नेता पर बिफरे बिहार BJP चीफ; सुनाई खरी-खोटी

BPSC Protest: पटना में बीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। इसके साथ ही जारी है आरोप-प्रत्यारोप का खेल। बीपीएससी प्रोटेस्ट के दौरान ज्यादातर दलों के निशाने पर हैं प्रशांत किशोर।

Dr Manmohan Singh: यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का बड़ा हाथ है। मालूम हो कि 26 दिसंबर की रात को दिल्ली के एम्स में Dr Manmohan Singh का निधन हो गया। पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया। लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसा समय आया था, जब खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहार ने सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद वाजपेयी ने कांग्रेस को सरकार बनाने का न्योता दिया था। चलिए आपको बताते है कि क्या था पूरा किस्सा।

अटल बिहारी वाजपेयी ने Dr Manmohan Singh को सरकार बनाने का दिया था न्योता

यह बात है उस वक्त की, जब भारत की अर्थव्यवस्था धीरे- धीरे सुधर रही थी। तभी 1996 में हुए आम चुनाव में बीजेपी 167 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, हालांकि बीजेपी की महज 16 दिनों तक ही सरकार चल सकी। देवेगौड़ा के नेतृत्व में जनता दल ने दुबारा संयुक्त मोर्चा सरकार का गठन किया। जो महज 10 महीने में ही गिर गई। 1998 में हुए चुनाव में एक बार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

इस दौरान वाजपेयी जी को पूरे देश की अर्थव्यवस्था की चिंता होने लगी क्योंकि महज 2 सालों में तीन बार सरकार गिर चुकी थी। इस दौरान वाजपेयी भारत की स्थिरता के लिए कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देने के लिए तैयार थे। उनकी एक शर्त थी की अगर कांग्रेस Dr Manmohan Singh को पीएम बनाती है तो भाजपा उन्हें केंद्र में सरकार बनाने पर समर्थन देगी। हालांकि ऐसा मुमकिन नहीं हो सका।

भारत की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने में Dr Manmohan Singh का अहम योगदान

उस वक्त के तत्तकालीन प्रधानमंत्री पी.वी.नरसिम्हा राव की सरकार में बतौर वित्त मंत्री Dr Manmohan Singh ने आर्थिक संकंट से जूझ रही भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने का जिम्मा लिया। इस दौरान उन्होंने निजीकरण, उदारीकरण, वैश्र्वीकरण, विनियमन समेत अन्य क्षेत्रों में कई अहम और बड़े फैसले लिए, जिसका सकारात्मक असर धीरे- धीरे देखने को मिला। इसके साथ वित्तीय क्षेत्र में सुधार के तहत निजी बैंकों की स्थापना की गई। बैंकों में एफडीआई को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। गौरतलब है कि दिवंगत मनमोहन सिंह के प्रयासों से उस वक्त भारत आर्थिक संकंट से उभर सका।

राहुल गांधी, सोनिया गांधी पूर्व पीएम के निधन पर जताया दुख

गौरतलब है कि Dr Manmohan Singh की मौत की खबर मिलते हुए पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया । वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, समेत देश के कई बड़े नेताओं ने भी पूर्व पीएम के निधन पर दुख जताया। इस अलावा सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा कर दी है।

Latest stories