Home ख़ास खबरें DUSU Election में एबीवीपी का जलवा, 4 में से 3 पद हासिल...

DUSU Election में एबीवीपी का जलवा, 4 में से 3 पद हासिल कर रचा इतिहास; आर्यन मान बड़े अंतर से जीत हासिल कर बने अध्यक्ष; पढ़े पूरी रिपोर्ट

DUSU Election: खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डीयू चुनाव में इतिहास रच दिया। 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल कर ली है।

DUSU Election
Aryan Mann - फाइल फोटो

DUSU Election: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डीयू चुनाव में इतिहास रच दिया। 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल करके एक बार फिर एबीवीपी का दम दिखाया। बता दें कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की जोसलिन नंदिता चौधरी को हराकर भारी अंतर से जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया। जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद क्या बोले आर्यन मान

बता दें कि इस बार एबीवीपी ने इतिहास रचते हुए 4 सीट में 3 सीट अपने नाम की है। वहीं जीत के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आर्यन मान ने कहा कि “मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का मुझे अध्यक्ष चुनने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ।

साथ ही, मैं यह भी बताना चाहता हूँ कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की है। दीपिका ने संयुक्त सचिव पद भी हासिल किया है। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस वर्ष ABVP की DUSU टीम पूरी लगन से काम करेगी”।

जीत के बाद एबीवीपी ने एक्स हैंडल पर जेन-जी को लेकर किया ट्वीट

नेपाल में सत्ता गिराने में जेन जी का एक अहम रोल था, बीते दिन राहुल गांधी ने भी वोट चोरी को लेकर जेन-जी ट्वीट किया था। वहीं डीयूएसयू में एबीवीपी की ऐतिहासिक जीत के बाद एबीवीपी ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि “Gen Z के दिल में ABVP! छात्रशक्ति ने अपने आशीर्वाद से एक बार फिर सिद्ध किया है कि उनका अटूट विश्वास छात्रहित में संघर्षरत रहने वाली विद्यार्थी परिषद के साथ था, है और सदैव रहेगा।

यह जीत केवल ABVP की नहीं, बल्कि समस्त छात्रशक्ति की जीत है जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर शिक्षा और संस्कार को साथ लेकर चलती है और राष्ट्र पुनर्निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प रखती है। समस्त छात्रशक्ति को इस ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ”!

Exit mobile version