Giriraj Singh: क्रांतिकारी विचारधारा के प्रबल समर्थक Veer Savarkar Jayanti पर पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गजों ने उन्हें नमन किया। बता दें कि आजादी के दौरान वीर सावरकर ने अग्रेजों से लोहा लिया था। इसी बीच बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi पर तंज कसा है। मालूम हो कि कई बार राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणियां करते हुए नजर आते थे, जिसे लेकर केंद्र मंत्री ने उनपर तंज कसा है।
केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने Rahul Gandhi पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh बीते दिन Veer Savarkar Jayanti के अवसर पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि “मैं राहुल गांधी और कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि आप उन्हें गाली दे सकते हैं लेकिन आपकी दादी ने 70 के दशक में उन्हें सम्मानित किया था, उनके नाम पर एक डाक टिकट जारी किया था। देश एक जीता जागता भौगोलिक किला है, लेकिन राष्ट्र इस देश से जुड़े हुए लोगों की एक भावना है”। मालूम हो कि राहुल गांधी कई बार अपने भाषण के दौरान वीर सावरकर को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणियां करते हुए नजर आते है, जिसके बाद आज केंद्रीय ने उनपर जमकर निशाना साधा।
PM Modi ने वीर सावरकर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि PM Modi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं।
आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा”। बता दें कि सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को नासिक, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने युवावस्था से ही अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया था।