Hemant Soren: 4 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरा देश शोकागुल हो गया था। देशभर के दिग्गज नेताओं ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया था। मालूम हो कि Shibu Soren का 81 वर्ष की आयु में निधन हुआ। उन्होंने दिल्ली से सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। इसी बीच झारखंड के सीएम Hemant Soren एक बार फिर पिता को याद करके भावुक हुए और देश के लोगों को एक पत्र लिखा। मुख्यमंत्री कार्यालय, झारखंड की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमे दिशोम गुरु Shibu Soren को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।
पिता Shibu Soren को याद कर भावुक हुए Hemant Soren
मुख्यमंत्री कार्यालय, झारखंड के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमे लिखा था कि “प्रिय देशवासियों, दिशोम गुरू, आरदणीय शिबू सोरेन जी केवल मेरे पिता ही नहीं थे, बल्कि जल, जंगल और जमीन के प्रहरी, आदिवासी अस्मिता के रक्षक, और देशभर के वंचित, शोषित और गरीब वर्ग की आवाज थे।
उन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा और संघर्ष को समर्पित किया। चाहे वह संसद का सदन हो या गांव की चौपाल-उन्होंने हर मंच से न्याय के खिलाफ आवाज उठाई और हमेशा हक-हकूक की रक्षा कि। उनकी स्मृतियां, उनके आदर्श और उनके संघर्ष की गाथा हमे हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी”।
हेमंत सोरेने लोगों से कर दी ये खास अपील
Hemant Soren द्वारा जारी पत्र में आगे लिखा गया है कि “मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि हम सब मिलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करें औऱ एक न्यायपूर्ण, समानता आधारित एवं सम्मानपूर्ण समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। दिशों गुरूजी की विरासत को हम सहेजेंगे, उनके विचारों को आगे बढ़ाएंगे और उनकी सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचाएंगे। मेरे पिता का जाना व्यक्तिगत रूस से मेरे लिे अपूरणीय क्षति है, परंतु उनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलेंगे”। गौरतलब है कि 16 अगस्त को होने वाले संस्कार भोज के दिन बड़ी संख्या में वीवीआईपी लोगों के आने की उम्मीद है। वीआईपी के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है।