सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंIndia Canada Relations: G7 Summit में हिस्सा लेने कनाडा रवाना हुए PM...

India Canada Relations: G7 Summit में हिस्सा लेने कनाडा रवाना हुए PM Modi, क्या दोनों देशों के बीच शुरू होगा नया अध्याय; समझे पूरा समीकरण

Date:

Related stories

India-Canada Row: भारत से तनातनी के बीच खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, ट्रूडो सरकार की भूमिका पर उठे गंभीर सवाल

India-Canada Row: भारत-कनाडा (India-Canada Row) के बीच तल्खियां एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक कनाडाई खालिस्तानी (Khalistan) चरमपंथियों ने आज सारी सीमाओं को लांघते हुए ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में पहुंचे हिंदू समुदाय पर हमला (Canada Hindu Attacked) किया है।

Justin Trudeau & Diljit Dosanjh: दिलजीत का इंटरनेशनल स्वैग, कनाडा के रॉजर्स सेंटर में गले मिले PM ट्रूडो; देखें वीडियो

Justin Trudeau and Diljit Dosanjh: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आज यूं तो कई खबरों को लेकर सुर्खियां बन रही हैं, लेकिन इसमें कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ की मुलाकात को लेकर लोगों के अंदर खास दिलचस्पी है।

Air India Kanishka बम विस्फोट की बरसी पर कठघरे में Justin Trudeau, Daniel Bordman ने दागे कई गंभीर सवाल; जानें डिटेल

Air India Kanishka: कनाडा में एयर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस दौरान कनाडा में भारतीय उच्चायोग के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने ओटावा में एयर इंडिया की उड़ान कनिष्क 182 के पीड़ितों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

India Canada Relations: PM Modi आज अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे पर निकल चुके है। बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री 3 देशों को दौरा करेंगे, जिसमे साइप्रस (Cyprus), कनाडा (Canada) और क्रोएशिया (Croatia) शामिल है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की यात्रा साइप्रस में रुकने के साथ शुरू होगी। इसके बाद वे 16 और 17 जून को G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा के कनानास्किस जाएंगे। दौरे का अंतिम चरण 18 जून को उन्हें क्रोएशिया ले जाएगा, जहां से उनकी वापसी 19 जून को होगी।

इन सबके बीच पूरी दुनिया की नजरे कनाडा और भारत के बीच टिकी रहेंगी। सवाल तो यह भी है कि क्या India Canada Relations का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। क्योंकि खुद कनाडा के पीएम ने भारत को जी-7 में शामिल होने का न्योता दिया है।

G7 Summit में हिस्सा लेने कनाडा रवाना हुए PM Modi

आपको बता दें कि G7 Summit कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में 15 से 17 जून तक होगा। गौरतलब है कि भारत को ये न्योता खुद कनाडा के प्रधानमंत्री ने दिया है। मालूम हो कि G7 दुनिया के 7 विकसित और अमीर देश कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का समूह है। इसे ग्रुप ऑफ सेवन भी कहा जाता है। सबसे खास बात है कि भारत 2022 से लगातार जी-7 में हिस्सा ले रहा है, जो भारत की ताकत को दर्शाता है। अभी तक भारत कुल 12 बार जी-7 में हिस्सा ले चुका है। यानि यह साफ ही की भारत की बढ़ती ताकत दुनिया देख रही है। इसके बाद पीएम 18 जून को क्रोएशिया भी जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा होगी।

India Canada Relations में शुरू होने जा रहा है नया अध्याय

कनाडा ने भारत को G7 Summit में बुलाकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, कई लोगों का मानना था कि हो सकता है कि इस बार कनाडा PM Modi को जी7 शिखर सम्मेलन में न बुलाए, लेकिन फिर कनाडा के पीएम का फोन आता है और वह पीएम मोदी को न्योता देते है। मालूम को कनाडा और भारत के रिश्तें सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके थे, जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो थे, हालांकि उनके इस्तीफे के बाद नए पीएम ने शपथ ली थी। क्योंकि कनाडा ने पहल करके भारत को जी-7 में बुलाया है, जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल है कि क्या India Canada Relations का न्याय अध्याय शुरू होने जा रहा है।

Latest stories