Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंJammu Kashmir Assembly Election 2024 में PM Modi की आखिरी जनसभा, बोले...

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 में PM Modi की आखिरी जनसभा, बोले ‘जम्मू-कश्मीर के लोग आतंक, अलगाव और खून..’

Date:

Related stories

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर का प्रचार-प्रसार जारी है। पहले दो चरण के मतदान समाप्त हो जाने के बाद यहां के लोगों में एक अलग तरह का उत्साह है। मतदाताओं के ज़हन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि अंतिम चरण का मतदान कब होगा? तो बता दें कि 1 अक्टूबर को Jammu Kashmir में तीसरे चरण का मतदान होगा। इससे पहले आज PM Modi जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

पीएम मोदी ने Jammu Kashmir Assembly Election 2024 के लिए आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए अहम बात कह दी। उन्होंने कहा कि “जम्मू-कश्मीर के लोग अब आतंक, अलगाव और खून-खराबा नहीं चाहते हैं। यहां के लोग अमन-शांति चाहते हैं।” बता दें कि जम्मू की ये जनसभा इस विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की आखिरी सभा है।

जम्मू में गरजे PM Modi

पीएम मोदी आज Jammu Kashmir Assembly Election 2024 की अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित करने जम्मू पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी। PM Modi ने कहा कि “जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है। मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का अवसर मिला है। मैं जहां भी गया, वहां भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है।”

पीएम मोदी Congress, NC और PDP पर भी निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, NC और PDP के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेदभाव हो। जम्मू-कश्मीर के लोग आतंक, अलगाव और खून-खराबा अब नहीं चाहते हैं। यहां के लोग अमन-शांति चाहते हैं।”

Congress, NC और PDP पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आज Jammu Kashmir Assembly Election 2024 की अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए Congress, National Conference (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि “आज जम्मू-कश्मीर में आ रहे बदलाव से कांग्रेस-NC और PDP वाले भड़के हुए हैं। इन्हें आपका विकास पसंद नहीं है। ये लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी, तो फिर वो पुराना सिस्टम लाएंगे। ये फिर वो भेदभाव वाला निजाम लाएंगे, जिसका सबसे बड़ा शिकार हमारा जम्मू रहा है।”

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि “कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने जम्मू के साथ हमेशा अन्याय किया है। ये तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आप इनके भाषण सुनिए कि कैसे डोगरा विरासत पर ये हमला करते हैं, महाराज हरी सिंह को बदनाम करने के लिए ये कैसे-कैसे लांछन लगाते हैं।”

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के तीनों प्रमुख दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि “कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, ये संविधान के दुश्मन हैं। इन्होंने संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है। यहीं जम्मू में कईं-कईं पीढ़ियों से यहां रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था। उन्हें कांग्रेस, NC और PDP ने इस हक से वंचित किया था।”

PM Modi ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र

पीएम मोदी ने आज जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि “आज 28 सितंबर है, साल 2016 में आज की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है। ये घर में घुस कर मारता है। आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की, तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकालेगा।”

PM Modi ने इस दौरान भी Congress का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है। क्या आप ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं? देश के लिए मर-मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories