Friday, November 15, 2024
Homeख़ास खबरेंJammu Kashmir में खुला AAP का खाता, डोडा से Mehraj Malik की...

Jammu Kashmir में खुला AAP का खाता, डोडा से Mehraj Malik की धाकड़ जीत; CM Bhagwant Mann ने दी बधाई

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खबर! ‘मान सरकार’ ने 2 दिन की छुट्टी का किया ऐलान; जानें क्या-क्या रहेगा बंद?

Punjab News: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती (प्रकाश पर्व) और शहादत दिवस को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है।

Punjab News: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या में भारी कमी! CM Bhagwant Mann का ये खास प्रयास ला रहा रंग

Punjab News: सर्दी दस्तक दे चुकी है। बदलते मौसम के कारण अब धुंध और कोहरा आम तौर पर सड़कों पर छाया नजर आएगा। कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है।

Punjab News: गिद्दड़बाहा में CM Mann की चुनावी जनसभा! जानें क्यों इस हॉटसीट के सियासी समीकरण को लेकर हो रही चर्चा?

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब यूनिवर्सिटी में 'पंजाब विजन 2047 समिट' में शामिल होने के बाद गिद्दड़बाहा पहुंच गए हैं। सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने गिद्दड़बाहा में आज दो जगह चुनावी जनसभा को संबोधित किया है।

Sharad Pawar की पार्टी के उम्मीदवार Fahad Ahmad के पक्ष में समीकरण साधेंगे Pappu Yadav! Sana Malik के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

Maharashtra Elections 2024: विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) के लिए होने वाले मतदान से पहले महाराष्ट्र में दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। देश के विभिन्न हिस्सों में नेता अपने-अपने दल से जुड़े प्रत्याशियों का प्रचार करने महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं।

Punjab Vision 2047: पंजाब के लिए CM Mann का खास विजन, PU में आयोजित समिट में भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

Punjab Vision 2047: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी में चल रहे 'Punjab Vision 2047' समिट में हिस्सा लिया।

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर मे दशक भर बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Jammu Kashmir Election Results 2024) का ऐलान जारी है। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज की गई जानकारी के मुताबिक केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन (India Alliance) को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का चुनाव दिल्ली और पंजाब की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए भी बेहद खास रहा है।

जम्मू-कश्मीर की डोडा (Doda) विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी मेहराज मलिक (Mehraj Malik) ने चुनाव जीतकर इस केन्द्र शासित प्रदेश में भी पार्टी का खाता खोल दिया है। डोडा से चुनाव आप प्रत्याशी मेहराज मलिक के चुनाव जीत जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सीएम मान ने मेहराज मलिक के नाम शुभकामना संदेश जारी करते हुए अहम बात कह दी है।

Jammu Kashmir Election Results 2024 से जुड़े ताजा अपडेट

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान हुए मतदान के बाद आज मतगणना का दौर जारी है। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 35 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार जीत चुके हैं जबकि 6 सीटों पर इनकी बढ़त है।

22 विधानसभा सीट पर BJP के उम्मीवारों को जीत मिली है जबकि 7 सीटों पर इनकी बढ़त है। Congress की बात करें तो इनके उम्मीदवार 5 सीटों पर चुनाव जीत चुके हैं जबकि 1 सीट पर पार्टी की बढ़त है। PDP के 2 और AAP के 1 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। वहीं अन्य क्षेत्रीय पार्टियों की बात करें तो 4 सीट पर इनकी जीत हो चुकी है जबकि 3 सीट पर ये बढ़ता बनाए हुए हैं।

AAP का खाता खुलने पर CM Bhagwant Mann की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर की डोडा (52) विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मेहराज मलिक (Mehraj Malik) ने धाकड़ जीत दर्ज की है। आप प्रत्याशी ने डोडा सीट पर 23228 वोट पाकर बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4538 वोटों से हरा दिया है। AAP उम्मीदवार की इस धाकड़ जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक जी को उनकी शानदार जीत के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अब देश के पांच राज्यों में ‘आप’ के विधायक हैं। पूरी लीडरशिप और कार्यकर्ताओं को भी बहुत बहुत बधाई। इन्कलाब जिंदाबाद”

Jammu Kashmir में AAP प्रत्याशी की जीत पर Arvind Kejriwal की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी मेहराज मलिक की जीत के बाद आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। Arvind Kejriwal के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।”

ध्यान देने योग्य बात ये है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अब दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा के अलावा केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories