Monday, December 9, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशवोटिंग से पहले RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने खैर से भरी हुंकार,...

वोटिंग से पहले RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने खैर से भरी हुंकार, कहा ‘मैं आप लोगों को टटोलने…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Sonia Gandhi: George Soros प्रकरण में घिरी Congress! MP Nishikant Dubey, Giriraj Singh ने उठाए सवाल; SP-RJD ने साधा निशाना

Sonia Gandhi: आज यानी 9 दिसंबर के दिन लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक हंगामा मचा है। दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित चल रही है। इसकी वजह है अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस (George Soros) का नाम उठना।

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Devendra Fadnavis या Eknath Shinde! Maharashtra में छिड़े संग्राम के बीच किसकी खुलेगी किस्मत? Shaina NC, Sanjay Raut ने दिए संकेत

Devendra Fadnavis: 'समंदर बंपर जीत की सुनामी लेकर लौटा है।' ऐसा महायुति की जीत के बाद कहा जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों खूब 'समंदर पॉलिटिक्स' हुई। इसकी वजह थे देवेन्द्र फडणवीस।

Jayant Chaudhary: RLD के मुखिया और केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary आज खैर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां के लोगों को बीजेपी (NDA) प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में भारी संख्या में वोट करने की अपील की, मालूम हो कि खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, वहीं 20 नवंबर को यहां पर वोट डाले जाएंगे। बीते दिन यानि 16 नवंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यहां पर जनसभा को संबोधित किया था।

बता दें कि खैर विधानसभा सीट (Khair Assembly Seat) एक हॉट सीट मानी जा रही है। खैर विधानसभा सीट अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। एक्सपर्ट की माने तो यहां सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी और एनडीए के बीच मानी जा रही है। बता दें कि खैर एक जाट बाहुल्य सीट है। यहीं कारण है कि खुद जयंत चौधरी ने यहां पर मौर्चा संभाला है। चलिए आपको बताते है RLD के प्रमुख के भाषण के मुख्य बातें।

खैर में RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने बनाया माहौल

मालूम हो कि आज RLD प्रमुख Jayant Chaudhary बीजेपी (NDA) प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में वोट मांगने खैर पहुंच थे। अपने भाषण की शुरूआत में जयंत चौधरी ने कहा कि “कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपके क्षेत्र में आए थे, और आपलोगों का खून गर्म करके गए है। आपको एक बार फिर विधायक बनाने का मौका मिल रहा है। यह एक VIP Seat है और बीजेपी और लोकदल का एक अटूट गठबंधन है। चुनाव में वोट देने के दो कारण हो सकते है, या तो आप प्रत्याशी से बिल्कुल नाराज हो या फिर उसे जिताना चाहते हो। मुझे मालूम है कि आम लोग सुरेंद्र दिलेर से नाराज नहीं है, तो मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि भारी संख्या में बीजेपी के समर्थन में वोट डालेंगे”।

मैं आपलोगों को टटोलने आया हूं – Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary ने आगे कहा कि “मैं आप लोगों को टटोलने आया हूं, और कल मैं मीरापुर जाऊंगा, अगर मीरापुर जीतना है तो खैर जीतना ही होगा। कमल और नल एक हो गया है। खैर की जनता को ईवीएम में कमल के बटन को दबाना है। यह सरकार ऐसा काम करही है कि आने वाली पीढ़ियों को काफी लाभ मिलेगा”। मालूम हो कि यूपी उपचुनाव ( UP Bypolls) पर पूरे देश की नजर है। लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में बीजेपी की करारी हार के बाद भाजपा ने यूपी उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी यूपी उपचुनाव में बाजी मारती है या फिर नतीजे इसके उलट होंगे।

खैर में जाट वोटर्स होंगे निर्णायक?

जानकारी के मुताबिक खैर विधानसभा में कुल 4 लाख से अधिक वोर्टस है, जिसमें करीब 1.25 लाख वोटर्स जाट समुदाय से आते है। यहीं वजह है कि RLD प्रमुख और केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary ने खैर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अगर राजनीतिक विशेषज्ञों का माने तो यहां सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर और एसपी प्रत्याशी चारू केन के बीच में हो सकती है। हालांकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा, कि खैर की जनता किसे अपना विधायक चुनती है, जिसके लिए हमे थोड़ा सा इंतजार करना होगा।

Latest stories