Kangana Ranaut: बीएमसी में बीजेपी औप उनके सहयोगियों की शानदार जीत के बाद ठाकरे बंधुओं की टेंशन और बढ़ गई है। गौरतलब है कि दोनों भाई 20 साल बाद एक साथ आए थे बीएमसी चुनाव के लिए, इसी बीच अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार तंज कसा है। सांसद ने अपनी प्रॉपर्टी के खिलाफ BMC की कार्रवाई को याद करते हुए उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला। साथ ही उन्होंने शानदार जीत पर पीएम मोदी और मुख्यमंंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी।
Kangana Ranaut ने उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना
NDTV से बात करते हुए अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे गाली दी, मेरा घर गिरा दिया, मुझे अपशब्द कहे, मुझे महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, आज महाराष्ट्र ने उन्हें छोड़ दिया है। “मुझे खुशी है कि जनता जनार्दन ऐसे महिला-द्वेषियों, गुंडों और भाई-भतीजावाद माफिया को उनकी औकात दिखा रही है।
महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से मैं बेहद रोमांचित हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और महाराष्ट्र के पूरे भाजपा परिवार को इस अविश्वसनीय भगवा जीत के लिए बधाई देती हूं। “यह हम सभी के लिए एक बड़ी जीत है।”
बीएमसी में बीजेपी और उनके सहयोगियों की प्रचंड जीत
चुनाव आयोग के मुताबिक बीएमसी की 221 सीटों के नतीजे जारी किए जा चुके है। महयुति ने कुल 114 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसके बाद मेयर का भी रस्ता साफ हो गया है। बीजेपी ने 87 सीटें जीती है। वहीं शिवसेना ने 27 सीटें हासिल की है। इसके अलावा शिवसेना यूबीटी ने कुल 65 सीटों पर जीत हासिल की है। अगर कांग्रेस की बात करें तो उसे 24 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
