Home ख़ास खबरें 100 नहीं, 138 MLAs का समर्थन! DK Shivakumar की ताजपोशी पर आया...

100 नहीं, 138 MLAs का समर्थन! DK Shivakumar की ताजपोशी पर आया बड़ा बयान, Karnataka Politics में छिड़े घमासान से निराश सिद्धारमैया खेमा

चर्चित विधायक रविकुमार गौड़ा ने विधायकों के समर्थन को लेकर बड़ा बयान देते हुए Karnataka Politics में नई चर्चा छेड़ दी है। कांग्रेस नेता ने सधी हुई बात कहते हुए गेंद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पक्ष में उछाल दी है जिससे सिद्धारमैया खेमा के बीच निराशा है।

Karnataka Politics
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Karnataka Politics: भारी बारिश के कारम गर्मी से राहत मिल चुकी है, लेकिन सियासी गर्माहट कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां बात कर्नाटक के संदर्भ में हो रही है जहां एक बार फिर एक विधायक के बयान से सनसनी मच गई है। दरअसल, इकबाल हुसैन के बाद कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने कर्नाटक पॉलिटिक्स में जारी तनातनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविकुमार गोड़ा का बयान कायदे से जहां एक ओर DK Shivakumar के माथे पर बल ला रहा है। वहीं दूसरी ओर सिद्धारमैया खेमा Karnataka Politics में छिड़े घमासान से निराश हो सकता है। कांग्रेस विधायक ने साफ तौर पर जोर देते हुए कहा है कि डीके शिवकुमार जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे। रविकुमार गौड़ा का ये बयान CM Siddaramaiah के लिए बड़े झटके के समान है।

Karnataka Politics में छिड़े घमासान से निराश सिद्धारमैया खेमा!

दरअसल, नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने बड़ा दावा किया है। रविकुमार ने कर्नाटक पॉलिटिक्स का पारा बढ़ाते हुए कहा है कि “समय आने पर डीके शिवकुमार सीएम बनेंगे। 138 विधायक डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया के पक्ष में हैं। समय आने पर वह सीएम भी बनेंगे। अगर समय और परिस्थितियाँ साथ आईं तो अच्छा होगा। उन्हें सीएम बनना चाहिए और वह बनेंगे।” रविकुमार गौड़ा के इस बयान ने Karnataka Politics का पारा चढ़ा दिया है। उनका ये कहना कि 138 विधायक डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया के पक्ष में हैं, दर्शाता है कि वे नेतृत्व परिवर्तन के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, फिर ये कह देना कि डीके शिवकुमार सीएम बनेंगे, सिद्धारमैया खेमा को निराश करने वाला है।

कार्यकाल पूरा करने का संकेत देकर DK Shivakumar को झटका दे चुके हैं कर्नाटक CM!

इससे पूर्व भी सूबे में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर खूब खींचा-तानी देखने को मिली थी। डीके शिवकुमार के समर्थन में उतरे इकबाल हुसैन ने तो यहां तक कह दिया कि उनके पक्ष में 100 से अधिक MLAs हैं। हालांकि, आलाकमान व स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद जाकर मामला ठंडा पड़ा था। Karnataka Politics की अहम कड़ी बन चुके सीएम सिद्धारमैया ने खुद भी कहा था कि वो बतौर सीएम अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे। ये DK Shivakumar के साथ उनके समर्थकों को निराश करने वाली खबर थी। बावजूद इसे डिप्टी सीएम का खेमा हार नहीं मान रहा है और समय-समय पर नेतृत्व परिवर्तन की बात कर नए सिरे से चर्चाओं का बाजार गर्म कर रहा है।

Exit mobile version