Home ख़ास खबरें Khesari Lal Yadav: नचनिया, सनातन,यदुमुल्ला, लालटेन, .. बिहार चुनावों में ट्रेंडिग स्टार...

Khesari Lal Yadav: नचनिया, सनातन,यदुमुल्ला, लालटेन, .. बिहार चुनावों में ट्रेंडिग स्टार के ये 5 जवाब विरोधियों पर पड़े भारी, सोशल मीडिया पर हो रही वाहवाही

Khesari Lal Yadav: छपरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव लगातार अपने पलटवारों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इन 5 वीडियोज को काफी देखा जा रहा है।

Khesari Lal Yadav
Khesari Lal Yadav: Picture Credit: Google

Khesari Lal Yadav: 4 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग है। ऐसे में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है। वहीं, छपरा सहित अन्य सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगा। इसके बाद 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनावों का परिणाम आएगा। वैसे तो बिहार में कई सारी हॉट सीटें है। लेकिन छपरा सीट मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। इसकी वजह भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव हैं। खेसारी लालू की पार्टी आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसे में वार और पलटवार की उनकी 5 वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। इसमें वो भाजपा नेता मनोज तिवारी, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और रवि किशन के द्वारा किए जा रहे वार पर पलटवार कर रहे हैं।

खेसारी लाल यादव यदमुल्ला बताने पर क्या बोले?

खेसारी लाल यादव पर बीजेपी नेता निरहुआ ने निशाना साधते हुए उन्हें यदमुल्ला बताया था।

जिसके जवाब में उन्होंने कहा, इसका मतलब बीजेपी में जाने के बाद उनका धर्म परिवर्तन हुआ है उससे पहले धर्म नहीं था..मैं बीजेपी में चला जाउंगा तो फिर से यादव हो जाउंगा..उनके हिसाब से इस देश के मुसलमान इस देश का हिस्सा नहीं है ..हां मैं यदुमुल्ला हूं। लेकिन उससे पहले मैं एक इंसान हूं।

लालटेन vs कमल

खेसारी लाल यादव की एक वीडियो और वायरल हो रही है। इसमें उनसे सवाल किया जाता है कि, बीजेपी कह रही है कि, लालटेन का युग तो पुराना हो गया है?

इसके जवाब में वो कहते हैं कि, जो कर्मों से बड़ा हुआ है उसे आप शब्दों से छोटा नहीं कर सकते ,लालूजी कर्मों से बड़ा हुए है। चुनाव चिन्ह कम से कम जलने के काम आता है, लेकिन कमल सिर्फ भगवान को चढ़ाया जाता है, इसके अलावा कुछ काम नहीं है। कमल से पढ़कर कोई बढ़ सकता लेकिन लालटेन से पढ़कर बड़ा हो सकता है।

खेसारी लाल यादव ने जब कहा हां मैं नचनिया हूं

खेसारी लाल यादव जब से छपरा सीट से विधान सभा चुनावों में उतरे हैं, तब से उनके विरोधी नचनिया कहकर उन्हें बुला रहे हैं।

इससे जुड़ा जब सवाल उनसे किया गया तो ट्रेंडिग स्टार ने कहा हां मैं नाचता हूं.. नाचने के लिए तो भगवान शंकर भी नाचे.. नारायण मोहिनी रुप लेकर नाचे नारद नाचे.. और भस्मासुर भी नाचा था..वो बड़े भाई हैं मुझे कुछ भी बोल सकते हैं। उनकी पार्टी में होता तो शायद कलाकार होता मैं दूसरी पार्टी में हूं शायद इसलिए नचनिया हो गया।

सनातन विरोधी होने पर क्या बोले छपरा आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सिंगर और एक्टर को सनातन विरोधी बताया जा रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, एनडीए का कोई भी नेता रोजगार, पलायन और शिक्षा की बात नहीं करता है।

वो बिहार में सिर्फ सनातन की बात करते हैं उन्होंने मंदिर अयोध्या और काशी में दिया है? उससे कितने लोगों को रोजगार मिला है? मैंने बस यही कहा मंदिर जरुरी है लेकिन उसके साथ अस्पताल, शिक्षा और रोजगार भी जरुरी है। इन लोगों को मां सीता 20 साल बाद याद आ रही है। मैं धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को विरोधी हूं।

बहारी बोलने वालों को भोजपुरी सिंगर और एक्टर का जवाब

खेसारी ने इस सवाल के जवाब में कहा.. मैं छपरा का ही हूं.. मैं बहारी नहीं हूं। उन्होंने छपरा के विकास के लिए कहा कि, मां 15 दिन यहां रहूंगा। इसके साथ ही वो एक कहते हैं कि, मैं भिखारी ठाकुर की धरती से हूं। अपने इंटरव्यू में वो उन तमाम सारे लोगों को जवाब दे रहे हैं, जो कि, उन्हें बहारी समझते हैं.

Exit mobile version