Home टेक OPPO Reno 11 Pro 5G vs Vivo V30 5G: सिर्फ कैमरा ही...

OPPO Reno 11 Pro 5G vs Vivo V30 5G: सिर्फ कैमरा ही नहीं, बल्कि डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में कौन जीतता है रेस; तसल्ली से जानें पूरा अंतर

OPPO Reno 11 Pro 5G vs Vivo V30 5G: ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी बनाम वीवो वी30 5जी मोबाइल में से किसमें बेहतर डिजाइन, दमदार डिस्प्ले और बैटरी देखने को मिलती है।

OPPO Reno 11 Pro 5G vs Vivo V30 5G
OPPO Reno 11 Pro 5G vs Vivo V30 5G, Photo Credit: OPPO-Vivo

OPPO Reno 11 Pro 5G vs Vivo V30 5G: अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन अपने आलीशान कैमरे के लिए काफी मशहूर हैं। बीते कुछ सालों के दौरान इन दोनों ही फोन कंपनियों ने फोन के कैमरे में कई एआई स्पेक्स को भी शामिल किया है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी काफी आसान और बढ़िया हो गई है। इस खबर में ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी बनाम वीवो वी30 5जी मोबाइल के बीच अंतर किया गया है। आगे न्यूज में जानिए कि इन दोनों में से किस फोन में बेहतर फीचर्स देखने को मिलते हैं।

OPPO Reno 11 Pro 5G vs Vivo V30 5G के प्राइस में कितना अंतर

अगर ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी फोन की कीमत की बात करें, तो इसका दाम 35 000 रुपये के करीब रखा गया है। वहीं, वीवो वी30 5जी का प्राइस 30 000 रुपये के आसपास तय किया गया है। इस तरह से दोनों ही फोन्स की कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है।

ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी में मिलता है धाकड़ कैमरा सेटअप

वहीं, ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया स्क्रीन ब्राइटनेस मिलती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प देखने को मिलता है। इसे काफी लुभावने लुक के साथ उतारा गया था। इस फोन में 4600mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड सुपर चार्जर जोड़ा गया है, जोकि काफी कम टाइम में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। इसके अलावा, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया गया है। इसमें 50MP का वाइड एंगल मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 32MP का टेलीफोटो लेंस रखा गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर लेंस दिया गया है।

वीवो वी30 5जी की बैटरी लाइफ बना सकती है दीवाना

उधर, वीवो वी30 5जी स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर को शामिल किया है। 12GB रैम के साथ 256GB की अंदरुनी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। रियर पैनल पर 50MP का ओआईएस सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा और 50MP का वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी लेंस जोड़ा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन के कलर्स ऑप्शन्स को खास तौर पर इंडिया के लिए तैयार किया गया है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 11 प्रो 5जीवीवो वी30 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB 12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच 6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 120Hz
बैटरी4600mAh 5000mAh
चार्जर80W 80W
रियर कैमरा50MP+8MP+32MP50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP 50MP

दोनों में से किस मिडरेंज स्मार्टफोन का चयन करना बेहतर

अंत में अगर ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी बनाम वीवो वी30 5जी में से किसी एक फोन का चुनाव हो, तो वीवो के मोबाइल पर दांव लगा सकते हैं। हालांकि, दोनों फोन में अधिक अंतर नहीं है। ऐसे में किसी भी मोबाइल का चुनाव करने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का ध्यान रखें।

Exit mobile version