Home टेक Oppo Reno 13 Pro 5G: 18 फीसदी की छूट पर खरीदें बड़ी...

Oppo Reno 13 Pro 5G: 18 फीसदी की छूट पर खरीदें बड़ी स्क्रीन वाला प्रीमियम फोन, अंडरवाटर फोटोग्राफी समेत ढेर सारे सुपर-डुपर फीचर्स

Oppo Reno 13 Pro 5G: फ्लिपकार्ट सेल में ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी फोन को 18 फीसदी की छूट पर खरीद सकते हैं। इसमें ढेर सारी एआई खूबियां और अंडरवाटर फोटोग्राफी समेत कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Oppo Reno 13 Pro 5G, Photo Credit: Google

Oppo Reno 13 Pro 5G: आपने ऊपर हेडलाइन सही पढ़ी है। ओप्पो के प्रीमियम स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है। ऐसे में अगर आप साल के आखिर में कोई नया मोबाइल लेने की सोच रहे हैं, तो ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी की डील पर एक बार गौर कर सकते हैं। इस ऑफर के जरिए आपको दो फायदे हो सकते हैं। पहला आपको दमदार फोन सस्ते में मिल सकता है। दूसरा, आपको हजारों रुपये की सेविंग भी हो सकती हैं। ऐसे में इस बढ़िया ऑफर को हाथ से जाने न दें और इसका तुरंत लाभ उठाएं।

Oppo Reno 13 Pro 5G को सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस

शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी मोबाइल को 18 प्रतिशत की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसका असली प्राइस 54999 रुपये तय किया गया है। मगर डील के तहत इसे खरीदने के लिए 44990 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह से सीधे तौर पर आपको हजारों रुपये की सेविंग हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस फोन पर ग्राहकों को कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का भी लाभ मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको साइट की सभी शर्तों को पूरा करना होगा।

Photo Credit: Flipkart

ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी में मिलती हैं कई एडवांस एआई खूबियां

फोन मेकर ने बताया है कि ओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी स्मार्टफोन एक एआई फीचर्स से लैस फोन है। इसमें एआई हाइपर बूस्ट, एआई मल्टी कूलिंग सिस्टम, एआई क्लीयरिटी एन्हांसर, एआई अनब्लर, एआई रिफलेक्शन रिमूवर, एआई पोर्ट्रेट, एआई मोशन, एआई रीइमेज और एआई नाइट पोर्ट्रेट की सुविधा दी गई है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 13 प्रो 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5800mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

इसके साथ ही इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी की सुविधा भी देखने को मिलती है। इससे फोन को पानी के अंदर भी लेकर जा सकते हैं और मोबाइल फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसमें 6.83 इंच की बड़ी स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट के साथ 5800mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है। वहीं, 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version