Home टेक Honor GT 2 Series: तौबा-तौबा! 9000mAh से ज्यादा की बैटरी और 120W...

Honor GT 2 Series: तौबा-तौबा! 9000mAh से ज्यादा की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर मचाएंगे धूम; लीक्स जानकर घूम सकता है दिमाग

Honor GT 2 Series: ऑनर जीटी 2 सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी 9000mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ ही 120W का फास्ट चार्जर आने की संभावना है।

Honor GT 2 Series
Honor GT 2 Series की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Honor GT 2 Series: फोन की बैटरी उसकी जान होती है। ऐसे में अगर स्मार्टफोन में लंबी बैटरी मिल जाए, तो यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो जाती है। आपने अभी तक रियरमी, वीवो, ओप्पो, पोको और मोटोरोला के फोन्स में बड़ी बैटरी देखी होगी। मगर अब ऑनर फोन कंपनी सभी को पीछे छोड़ने वाली है। आगामी ऑनर जीटी 2 सीरीज में सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनर अपनी अपकमिंग फोन सीरीज के जरिए ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे सकता है।

Honor GT 2 Series कब तक देगी दस्तक

इंटरनेट पर कई ताजा लीक्स की मानें, तो ऑनर जीटी 2 सीरीज को जनवरी 2026 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन को इसी साल के आखिर तक चीन के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

ऑनर जीटी 2 सीरीज का अनुमानित दाम

वहीं, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि ऑनर जीटी 2 सीरीज का दाम फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका शुरुआती प्राइस 99999 रुपये रहने की आशंका है।

दमदार बैटरी के साथ मिल सकता है धाकड़ फास्ट चार्जर

ताजा लीक्स के अनुसार, अपकमिंग ऑनर जीटी 2 सीरीज में 9000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इसे सिंगल चार्ज पर आसानी से 2 दिन चलाया जा सकेगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर भी जोड़ सकती है। यह चार्जर मात्र 30 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर आने की संभावना है, जो कि सबसे एडवांस होगा। इसके साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।

स्पेक्सऑनर जीटी 2 सीरीज की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी9000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

बड़ी डिस्प्ले देगी सिनमैटिक एक्सपीरियंस

उधर, कई अन्य लीक्स में दावा किया जा रहा है कि ऑनर जीटी 2 सीरीज में 6.83 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। फोन में सिनमैटिक एक्सपीरियंस मिलने की भी उम्मीद है। इसके अलावा, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है।

Exit mobile version