Home टेक Oppo Find X9 Pro 5G: एआई फ्लैगशिप कैमरा वीडियो क्रिएटर्स की कराएगा...

Oppo Find X9 Pro 5G: एआई फ्लैगशिप कैमरा वीडियो क्रिएटर्स की कराएगा मौज, धांसू प्रोसेसर के साथ मिल सकती है बड़ी बैटरी; होश उड़ा देगी संभावित कीमत

Oppo Find X9 Pro 5G: फोन कंपनी ने बताया है कि ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी फोन में एआई फ्लैगशिप कैमरा दिया जाएगा। इससे वीडियो क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले हो सकती है। साथ ही धांसू प्रोसेसर और बड़ी बैटरी मिल सकती है।

Oppo Find X9 Pro 5G
Oppo Find X9 Pro 5G, Photo Credit: Google

Oppo Find X9 Pro 5G: ओप्पो ने बीते दिनों इंडिया में अपनी ‘एफ’ फोन सीरीज का तूफानी मोबाइल एफ31 लॉन्च किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में अब फोन मेकर एक बार फिर भारतीय बाजार में तहलका मचाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने बताया है कि जल्द ही ओप्पो फाइंड एक्स9 फोन सीरीज को उतारा जाएगा। इस सीरीज में फ्लगैशिप खूबियों के साथ ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी भी आने की संभावना है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसे धमाकेदार कैमरा सेटअप के साथ उतार सकती है, इससे वीडियो क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले हो सकती है।

कब तक एंट्री मार सकता है Oppo Find X9 Pro 5G

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी फोन को चीन के घरेलू बाजार समेत कई अन्य देशों में लॉन्च किया जा चुका है। मगर अभी तक इसे भारत में नहीं लाया गया है। लीक्स की मानें, तो ओप्पो इस अपकमिंग फोन को 18 नवंबर तक लॉन्च कर सकती है। मगर अभी तक कुछ भी स्प्ष्ट नहीं है।

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी का ग्लोबल प्राइस

’91Mobiles’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन मेकर ने ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी को ग्लोबल मार्केट में लगभग 1.34 लाख रुपये के साथ लॉन्च किया है। यह प्राइस 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका दाम भारत में कम रहने की संभावना है। कंपनी इसे 74999 रुपये के साथ उतार सकती है।

शक्तिशाली कैमरा वीडियो क्रिएटर्स को बनाएगा दीवाना

स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो इंडिया के मुताबिक, अपकमिंग ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी फोन में एआई फ्लैगशिप कैमरा दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। कंपनी इसमें हैसलब्लैड ब्रांड लेंस को शामिल कर सकती है। साथ ही फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर मिलने की संभावना है। ऐसे में यह फोन वीडियो क्रिएटर्स को काफी मदद पहुंच सकता है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP

दमदार एआई खूबियां उड़ाएंगी गर्दा

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो 5जी मोबाइल में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है। इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और दमदार ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर और धांसू एआई फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसमें एआई रिकॉर्डर, एआई पोर्ट्रेट ग्लो, एआई माइंड स्पेस और क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट भी जोड़ा जा सकता है। इसकी सटीक जानकारी के लिए फिलहाल इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version