Home ख़ास खबरें Katra Srinagar Vande Bharat Train से यात्रियों को सर्दियों में दिखेगा अद्भुत...

Katra Srinagar Vande Bharat Train से यात्रियों को सर्दियों में दिखेगा अद्भुत नजारा; हीटिंग सिस्टम, थर्मल इन्सुलेटेड वॉशरूम्स समेत मिलेंगी ये सुविधाएं; -20 डिग्री में भी जारी रहेगा संचालन

Katra Srinagar Vande Bharat Train: देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानि कटरा श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को अन्य ट्रेनों से काफी अलग बनाया गया है। जिसकी वजह से यह ट्रेन -20 डिग्री सेल्सियस में भी दौड़ने के लिए तैयार है।

Katra Srinagar Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Katra Srinagar Vande Bharat Train: देश के सबसे चर्चित और खूबसूरत रूट पर दौड़ने वाली देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानि कटरा श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को अन्य ट्रेनों से काफी अलग बनाया गया है। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन -20 डिग्री सेल्सियस में भी दौड़ेगी। गौरतलब है कि सर्दियां शुरू हो चुकी है और कश्मीर में लगातार बर्फबारी जारी है। वहीं अब उम्मीद जताई जा रहा है कि कटरा-श्रीनगर रूट पर जगह-जगह बर्फ से पहाड़ियां जल ढक जाएगी। इसके अलावा दिसंबर में तो यात्री लाइव बर्फबारी की भी आनंद ले सकते है। यानि ट्रेन के अंदर बैठे, बर्फबारी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। चलिए आपको बताते है इस ट्रेन के खासियत के बारे में।

Katra Srinagar Vande Bharat Train से यात्रियों को दिखेगा अद्भुत नजारा

देश की सबसे चर्चित ट्रेन यानि कटरा श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन से यात्रियों को जल्द अद्भूत नजारा दिखने वाला है। दरअसल इस रूट पर सर्दियों के दौरान यात्रियों को लाइव बर्फबारी देखने को मिलेगी। यह पहली बार होगा जब कोई सेमी हाई स्पीड ट्रेन सर्दियों में कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। ट्रेन कटरा और श्रीनगर के बीच की सुंदर पहाड़ियों और घाटियों से होकर गुज़रेगी।
साथ ही यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज और बनिहाल सुरंग जैसे अद्भुत नजारों को पार करेगी, जो कि एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

हीटिंग सिस्टम, थर्मल इन्सुलेटेड वॉशरूम्स समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

बता दें कि यह वंंदे भारत ट्रेन अन्य के मुकाबले बिल्कुल अलग है। खास बात यह है कि ये ट्रेनें बर्फबारी और अत्यधिक ठंड जैसे मौसम में भी आसानी से चल सकें, इसके लिए इन्हें विशेष तकनीक से तैयार किया गया है। इनमें उन्नत हीटिंग सिस्टम, थर्मली इंसुलेटेड शौचालय, गर्म रखने वाले विंडशील्ड और ड्राइवर के लिए डीफ्रॉस्टिंग तकनीक शामिल हैं। नई ट्रेन सेवा में दो जोड़ी ट्रेनें-ट्रेन संख्या 26404/26403 और 26401/26402 चलाई जा रही है। जो सुबह और दोपहर दोनों तरफ से चलती है। इसके अलावा यह ट्रेन -20 तक वाले मौसम में भी फर्राटा भरेगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस ट्रेन में यात्रियों को कुछ खास अनुभव होगा।

Exit mobile version