Viral Video: भोले-भाले लोगों को अकसर बेवाकूफ बनाते चतुर लोगों का वीडियो वायरल होता रहता है। लेकिन ये धोखाधड़ी दिन दहाड़े भारतीय रेलने ट्रेन में हुई है। एक आदमी नकली टीटी ृई बनकर धड़ाधड़ टिकट काटते हुए कैमरे में कैद हुआ है। इस दौरान भोले यात्री उससे टिकट खरीदते हुए भी दिख रहे हैं। जिस तरह से आदमी लोगों को ट्रेन की सीट का टिकट दे रहा है , उसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी दंग हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि, कोई ऐसा भी कुछ कर सकता है।
नकली टीटीई ने ट्रेन में काटे टिकट
ये सोच में डाल देने वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ghar Ke Kalesh हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी ट्रेन के अंदर बैठकर सीट का टिकट काट रहा है। आस-पास काफी सारे यात्री मौजूद हैं। वो पैसे देकर टिकट ले रहे हैं। ट्रेन के टिकट जिस तरह से बस के टिकट की तरह काटे जा रहे हैं, वो काफी सोच में डाल देने वाला है। ये वायरल वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है। इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इंटरनेट पर इस छोटी सी क्लिप ने काफी बवाल मचाया हुआ है।
Viral Video देख चकित हुए लोग
ये वायरल वीडियो एक्स पर 27 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘टाइम पास करने का अच्छा तरीका है।’ दूसरा लिखता है, ‘उनकी बॉडी लैंग्वेज लोकल बस कंडक्टर जैसी है। मासूम लोग कैसे लोग की बातों में आ जाते हैं। शिक्षित होना सबसे महत्वपूर्ण बात है। वरना ऐसे तो ताके के लोग डराकर अपनी बात मनवाते रहेंगे।’ तीसरा लिखता है, ‘इसका कॉन्फिडेंस देखकर तो मैं भी पैसे दे देता।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
