Home ख़ास खबरें Kolkata Rape Case को लेकर आपस में भिड़े TMC सांसद; Mahua Moitra...

Kolkata Rape Case को लेकर आपस में भिड़े TMC सांसद; Mahua Moitra के आरोपों पर Kalyan Banerjee का पलटवार, बोले – ‘उसने 40 साल की शादी…’

Kolkata Rape Case: कोलकाता में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद बंगाल एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है।

Kolkata Rape Case
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Kolkata Rape Case: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद पश्चिम बंगाल एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है। एक तरफ जहां रेप केस का मामला गरमाया हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ TMC के सांसद Mahua Moitra और Kalyan Banerjee आपस में भिड़ गए है। दरअसल यह पूरा मामला तब गरमाया जब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा ने सवाल किया कि अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है तो क्या किया जा सकता है?” इसके बाद All India Trinamool Congress ने सफाई दी, जिसपर खुद सांसद Mahua Moitra ने टिप्पणी की थी। वहीं अब इसपर कल्याण बनर्जी ने पलटवार किया है।

Kolkata Rape Case को लेकर आपस में भिड़े TMC सांसद

दरअसल Kolkata Rape Case के बाद Kalyan Banerjee ने बयान दिया था कि “अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है तो क्या किया जा सकता है?” जिसके बाद All India Trinamool Congress ने एक्स हैंडल पर सफाई देते हुए लिखा था कि “साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के बारे में सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा द्वारा की गई टिप्पणी उनकी निजी हैसियत से की गई थी। पार्टी उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये विचार किसी भी तरह से पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं। हमारा रुख दृढ़ है; महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए हमारी कोई सहिष्णुता नहीं है और हम इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग करते हैं”। जिसपर Mahua Moitra ने लिखा था कि

“भारत में महिलाओं के प्रति घृणा पार्टी लाइन से परे है। AITCofficial में जो बात अलग है वह यह है कि हम इन घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं, चाहे वे कोई भी करे”।

Mahua Moitra के ट्वीट पर Kalyan Banerjee का पलटवार

इस बार Kalyan Banerjee ने मोइत्रा की निजी जिंदगी पर कटाक्ष करते हुए उनकी शादी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “महुआ हनीमून के बाद भारत वापस आ गई है और मुझसे झगड़ने लगी है! वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती है, वह क्या है? उसने 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के आदमी से शादी की है।

क्या उसने महिला को ठेस नहीं पहुंचाई? एक सांसद जिसे आचार संहिता के उल्लंघन के कारण संसद से निकाल दिया गया था, वह मुझे उपदेश दे रही है! वह सबसे बड़ी महिला विरोधी है। वह सिर्फ अपना भविष्य सुरक्षित करना और पैसा कमाना जानती है”। गौरतलब है कि Kolkata Rape Case मामले में खुद टीएमसी नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो चुकी है।

Exit mobile version