सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'Abhishek Banerjee BJP में शामिल..,' TMC कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये...

‘Abhishek Banerjee BJP में शामिल..,’ TMC कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये क्या बोल गए पार्टी महासचिव; मची सनसनी

Date:

Related stories

Abhishek Banerjee: कोलकाता के राजनीतिक गलियारे से निकला एक बयान सनसनी का विषय बना है। दरअसल, TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी में BJP के अपनी बढ़ती नजदीकियों से जुड़े दावों पर चुप्पी तोड़ी है। पार्टी महासचिव ने कोलकाता में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ी बात कह दी है। Abhishek Banerjee ने स्पष्ट किया है कि “अगर कोई मेरा गला भी दबा दे, तब भी मेरे मुंह से ‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ का ही नारा निकलेगा।” अभिषेक बनर्जी के BJP में शामिल होने को लेकर चल रही तमाम कयासबाजियों के बीच उनके द्वारा दिया गया ये बयान कई मायनो में खास है। सनसनी मचा रहे इस बयान से जहां एक ओर विरोधी खेमा की रणनीति पर असर होगा, तो वहीं दूसरी ओर TMC कार्यकर्ताओं में जोश उमड़ेगा।

TMC कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्या बोले Abhishek Banerjee?

सांसद व टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तल्ख भरे अंदाज में कहा कि “मार्केट में एक नया भ्रम फैलाया जा रहा है कि अभिषेक बनर्जी बीजेपी में शामिल होंगे। अगर आप मेरा गला भी दबा देंगे, तब भी मेरे मुंह से ‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ का नारा निकलेगा।”

Abhishek Banerjee ने आगे कहा कि “ऐसी तमाम खबरें धड़ल्ले से प्रसारित की जा रही थीं कि अभिषेक बनर्जी बीजेपी में शामिल होंगे। मैं कहना चाहता हूं कि मैं बीजेपी के सामने कभी नहीं झुकूंगा।”

टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बीजेपी के चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि “जब तक सभी टीएमसी नेता हमारे साथ हैं, हम बीजेपी के चक्रव्यूह को ध्वस्त करते रहेंगे। पार्टी के खिलाफ बोलने वालों की पहचान कर ली गई है। मैंने ही मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी की पहचान की थी जो पार्टी के खिलाफ गए थे।”

अभिषेक बनर्जी के BJP में शामिल होने को लेकर तेज हुई थी अटकलें!

बता दें कि जनवरी 2025 में मालदा में टीएमसी नेताओं की हत्या से जुड़े प्रकरण के बाद अभिषेक बनर्जी पार्टी हाईकमान से खफा बताए जा रहे थे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सांसद बनर्जी टीएमसी की कमान छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, आज Abhishek Banerjee ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी कयासबाजियों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे टीएमसी चीफ और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories