---Advertisement---

Ajit Pawar Death: राजनीति की निर्ममता! अजित पवार के निधन के पश्चात DCM बनेंगी पत्नी सुनेत्रा, शरद पवार की दो टूक सुन नजरें विलय पर

Ajit Pawar Death: राजनीति की निर्ममता इस कदर है कि अजित पवार के निधन के तत्काल बाद नए डिप्टी सीएम को लेकर गहमा-गहमी है। आलम ये है कि शोक की बेला में ही अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालेंगी।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

Published: जनवरी 31, 2026 10:46 पूर्वाह्न

Ajit Pawar Death
Follow Us
---Advertisement---

Ajit Pawar Death: राजनीति की निर्ममता किस कदर तक हो सकती है इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। जो सुनेत्रा पवार कुछ दिन पहले तक पति अजित पवार और बच्चों संग खुशी-खुशी जीवनयापन कर रही थीं। अब उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उसमें भी अहम बात है कि शोक की इस बेला में सुनेत्रा पवार को अपने पति अजित पवार की कुर्सी संभालनी है।

खबरों की मानें तो सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकती हैं। शायद सुनेत्रा पवार की मन:स्थिति अभी पति की कुर्सी संभालने और पद के लिए शुभकामना लेने को तैयार न हो। लेकिन राजनीति की निर्ममता देखिए कि उन्हें ये सब करना पड़ेगा। इसी बीच अजित पवार के चाचा शरद पवार की प्रतिक्रिया भी आई है जिसके बाद एनसीपी के विलय को लेकर नए सिरे से चर्चा तेज है।

सियासी गहमा-गहमी के बीच महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम बनेंगी सुनेत्रा पवार!

अपुष्ट खबरों की मानें तो सुनेत्रा पवार ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेंगी। वो डिप्टी सीएम पद की शपथ लेकर अजित पवार की कुर्सी संभाल सकती हैं। इसको लेकर सियासी गहमा-गहमी तेज है। पहले आसार जताए गए कि शोक की बेला में सुनेत्रा पवार अभी जिम्मेदारी संभालने को तैयार नहीं है। इसके बाद प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे, जयंत पाटिल जैसे नेताओं के नाम सामने आए।

हालांकि, अब लगभग स्पष्ट है कि सभी नेताओं को पछाड़ कर सुनेत्रा पवार रेस में आगे हैं और जल्द डिप्टी सीएम बन सकती है। ये समय भले ही पवार परिवार के लिए शोक भरा हो। लेकिन राजनीति की निर्ममता के चलते उन्हें जल्द से जल्द कार्यकर्ताओं को संदेश देना होगा। यही वजह है कि दुख के पहाड़ टूट जाने के बावजूद सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के लिए तैयार बताई जा रही हैं। सियासी गहमा-गहमी के बीच वे जल्द पति की कुर्सी संभाल सकती हैं।

एनसीपी के विलय पर क्या कदम उठाएगा पवार परिवार?

महाराष्ट्र की सियासत में अपना एक अलग रसूख रखने वाला ‘पवार परिवार’ एनसीपी के विलय को लेकर गंभीर है। परिवार के अभिवावक शरद पवार ने एनसीपी के विलय पर दो टूक अपना पक्ष भी रखा है।

शरद पवार ने स्पष्ट किया है कि “हमारी पार्टी और अजीत पवार की पार्टी के साथ मिलकर काम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाना था। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई।” ऐसे में ये संकेत मिला है कि शरद पवार और अजित पवार का गुट एक होने की कवायद शुरू कर चुका था। हालांकि, अब इसका क्या होगा ये भविष्य के अधर में है।

परिवार के साथ पार्टी के मुखिया शरद पवार ने आग कहा कि “एनसीपी दोनों गुट के एकजुट होने और बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होने की खबरें मीडिया में चल रहा है। यहां ऐसा कुछ भी नहीं है।” ये संकेत साफ है कि शरद पवार एनसीपी के विलय के पक्ष में तो है, लेकिन फिर बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होने के खिलाफ है। वहीं दूसरी ओर अजित पवार गुट की ओर से सुनेत्रा पवार सरकार में शामिल होने का मन बना चुकी हैं। ऐसे में ये लगभग स्पष्ट है कि एनसीपी के दोनों गुट का विलय अभी नहीं होगा।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

US Iran Tensions

जनवरी 31, 2026

Budget 2026

जनवरी 31, 2026

Epstein Files Release

जनवरी 31, 2026

Punjab News

जनवरी 30, 2026

Punjab News

जनवरी 30, 2026

Rashifal 31 January 2026

जनवरी 30, 2026