Wednesday, December 11, 2024
Homeख़ास खबरेंNCP (AP) के लिए गले की हड्डी बने Nawab Malik! BJP-शिवनेसा (शिंदे)...

NCP (AP) के लिए गले की हड्डी बने Nawab Malik! BJP-शिवनेसा (शिंदे) के विरोध के बीच Ajit Pawar ने क्लियर किया स्टैंड

Date:

Related stories

Devendra Fadnavis के शपथ के बाद विभागों के बंटवारे पर चर्चा तेज! Eknath Shinde व Ajit Pawar खेमे में क्या है तैयारी?

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए मसला हल हुआ नहीं कि विभागों के बंटवारे पर चर्चा तेज हो गई है। CM पद की शपथ लेने के बाद देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचेंगे।

Devendra Fadnavis: ‘BJP शिंदे की पार्टी को तोड़..,’ Maharashtra में शपथ से पहले क्या बोल गए Shiv Sena नेता Sanjay Raut?

Devendra Fadnavis: "BJP शिंदे की पार्टी को भी तोड़ सकती है।" ऐसा कहना है शिव सेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का। संजय राउत ने आज एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी को लेकर बड़ी भविष्यवाड़ी कर दी है।

Devendra Fadnavis को सौंपी गई Maharashtra की कमान! BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर; जानें Mahayuti सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी?

Devendra Fadnavis: मायानगरी मुंबई में कल लगेगा दिग्गज नेताओं का मजमा। इसकी खास वजह है मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह। दरअसल, BJP विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र फडणवीस को नया नेता चुन लिया गया है। देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) होंगे इसकी आधिकारिक घोषणा बीजेपी की ओर से कर दी गई है।

Maharashtra CM को लेकर खत्म होगा सस्पेंस! Eknath Shinde या Devendra Fadnavis, किसे मिलेगी कमान? समझें Mahayuti का समीकरण

Maharashtra CM: 'BJP आलाकमान ने Eknath Shinde पहले ही बता दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जायेगा।' ऐसा हम नहीं बल्कि महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीते दिन कहा।

‘Eknath Shinde को CM नहीं बनाएगी BJP!’ Maharashtra में सस्पेंस के बीच केन्द्रीय मंत्री का बड़ा खुलासा, Shiv Sena ने उठाए सवाल

Eknath Shinde: 23 नवंबर के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुरू हुए CM फेस को लेकर घमासान आज 3 दिसंबर तक जारी है। महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) में अभी संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी है।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख (20 नवंबर) नजदीक आने के साथ सूबे का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। वर्तमान की बात करें तो ज्यादातर विधानसभा सीटों पर महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवार आमने सामने है। हालांकि, मानखुर्द-शिवाजी नगर एक ऐसी सीट है जहां लड़ाई महायुति (Mahayuti) बनाम महायुति की है। दरअसल मानखुर्द-शिवाजी नगर से NCP (अजित पवार) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) को उम्मीदवार घोषित किया है। (Maharashtra Assembly Election 2024)

नवाब मलिक की उम्मीदवारी घोषित होने से पहले महायुति की ओर से शिवसेना (शिंदे गुट) ने सुरेश पाटिल (Suresh Patil) को मानखुर्द-शिवाजी नगर उम्मीदवार घोषित किया था। ऐसे में अब नवाब मलिक NCP (AP) के लिए गले की हड्डी बनते नजर आ रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी को लेकर BJP-शिवनेसा (शिंदे) अब आमने-सामने है। महायुति में तकरार के माहौल के बीच ही अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी अपना रूख स्पष्ट किया है और अहम सियासी संदेश दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या NCP (AP) अपने सहयोगी दलों (BJP, शिवसेना-शिंदे) दलों को विश्वास में ले पाती है या नहीं?

Nawab Malik की उम्मीदवारी को लेकर Ajit Pawar का क्लियर स्टैंड

पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को NCP (अजित पवार) ने मानखुर्द-शिवाजी नगर से उम्मीदवार घोषित किया है। उनकी उम्मीदवारी को लेकर सियासी उफान तेज है। BJP और शिवसेना (शिंदे गुट) लगातार अजित पवार के इस फैसले का विरोध कर रही है। महायुति गठबंधन के दोनों प्रमुख दलों (BJP, शिवसेना-शिंदे) का कहना है कि एनसीपी से नवाब मलिक की उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए।

महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election 2024) में इस सियासी खींचतान के बीच एनसीपी चीफ अजित पवार ने आज अपना स्टैंड क्लियर किया है। अजित पवार का कहना है कि “4 नवंबर तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा कि मानखुर्द-शिवाजी नगर से महायुति का उम्मीदवार कौन होगा।”

Maharashtra Assembly Election 2024- BJP-शिवसेना (शिंदे) ने खोला मोर्चा

नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) ने मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र में बीजेपी चीफ आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने गुरुवार को कहा कि “अजित पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देना चाहिए था। उनके खिलाफ जिस तरह के गंभीर आरोप और चार्जशीट हैं, उसे महाराष्ट्र कभी स्वीकार नहीं कर सकता। बीजेपी का रुख साफ है कि हम ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकते।”

शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी नवाब मलिक (Nawab Malik) की उम्मीदवारी को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है। शिवसेना की ओर से नवाब मलिक के खिलाफ सुरेश पाटिल (Suresh Patil) ताल ठोक रहे हैं। शिवसेना (शिंदे) ने एनसीपी (AP) को जवाब देते हुए नवाब मलिक की बेटी और अणुशक्ति नगर से महायुति (एनसीपी) उम्मीदवार सना मलिक (Sana Malik) के खिलाफ अविनाश राणे को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर BJP और शिवसेना द्वारा खुल कर किए जा रहे विरोध के बीच NCP (AP) का अगला कदम देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories