---Advertisement---

Maithili Thakur: चुनावी दौर के बीच मिथिला का मशहूर मखाना खाकर विवादों में क्यों घिर गईं मैथिली ठाकुर? वायरल वीडियो देख समझ आ रहा माजरा

चुनावी दौर के बीच Maithili Thakur को पाग में मखाना खाते देख उन पर मिथिला के सम्मान को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगा है। हालांकि, मैथिली ठाकुर ने पोस्ट जारी कर पाग को मिथिला के सम्मान का प्रतीक और पहचान बताया है।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

On: शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025 12:09 अपराह्न

Maithili Thakur
Follow Us
---Advertisement---

Maithili Thakur: हाई प्रोफाइल सीट अलीनगर से चुनावी ताल ठोंक रहीं मैथिली ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, प्रचार-प्रसार के दौरान मैथिली को एक महिला ने मिथिला का मशहूर मखाना भेंट किया जिसे पाग में लेकर नेत्री खाती नजर आईं। इससे जुड़ा वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। मैथिली ठाकुर के मखाना खाने से जुड़ा वायरल वीडियो साझा करते हुए मिथिला वासी जमकर रोष व्यक्त कर रहे हैं। चुनावी दौर के बीच मैथिली ठाकुर पर सम्मान का प्रतीक माने जाने वाले ‘पाग’ का अपमान करने का आरोप है। ये एक ऐसा प्रकरण है जो बीजेपी नेत्री की मुश्किलें बढ़ा रहा है।

चुनावी दौर के बीच मखाना खाकर विवादों में घिर गईं Maithili Thakur

मशहूर लोकगायिका व हाल ही बीजेपी का दामन थामने वाली मैथिली ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, मैथिली चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही हैं।

इसी बीच एक महिला ने उन्हें मिथिला का मशहूर मखाना भेंट स्वरूप दिया। मैथिली ठाकुर ने महिला के भेंट को सहर्ष स्वीकार कर उसे खाना शुरू कर दिया। आलम ये हुआ कि मैथिली को मखाना गुलाबी रंग के उस पाग में रखना पड़ा जिसे सम्मान के साथ सिर पर लगाया जाता है। इसके बाद इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। आरोप लगा कि मैथिली ठाकुर ने पाग में मखाना रखकर मिथिला की पहचान, गौरव और सांस्कृतिक महत्व का अपमान किया है। इसी को लेकर मिथिलावासी उनका विरोध करते नजर आए।

मुश्किलों में फंसी मैथिली ठाकुर ने जारी की सफाई

सभी आरोपों को निराधार बताते हुए मैथिली ठाकुर ने पाग को मिथिला के सम्मान का प्रतीक बताया है। अलीनगर से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी मैथिली ठाकुर का कहना है कि जब महिला मखाना भेंट कर रही थी, तभी बगल में बैठे ड्राइवर ने उन्हें मखाना रखने के लिए पाग दे दिया।

हालांकि, मैथिली ने पाग को सिर-माथे पर लगाने के साथ सम्मान का प्रतीक बताया है। उनके एक्स हैंडल से एक पोस्ट भी जारी किया गया है जिसमें वो ‘मिथिलाक पाग हमर सभक प्रीत’ कैप्शन के साथ अलग-अलग पाग पहने तस्वीरों में दिख रही हैं। माना जा रहा है कि मैथिली का ये पोस्ट डैमैज कंट्रोल के लिए है, ताकि लोगों के बीच गलत संदेश न प्रसारित हो सके।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Rashifal 27 January 2026

जनवरी 26, 2026

UP News

जनवरी 26, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 26, 2026

Tina Dabi Viral Video

जनवरी 26, 2026

जनवरी 26, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 26, 2026