सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशPM मोदी के बिना BJP 150 सीट नहीं जीतेगी! क्या CM Yogi...

PM मोदी के बिना BJP 150 सीट नहीं जीतेगी! क्या CM Yogi की ‘दिल्ली दावेदारी’ को फिर नकार गए Nishikant Dubey? बता दी पार्टी की मजबूरी

Date:

Related stories

Nishikant Dubey: चर्चित बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का एक और पॉडकास्ट सामने आया है। इसमें स्मिता प्रकाश के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद ने कई अहम बातों का जिक्र किया है। सबसे पहले निशिकांत दूबे ने सीएम योगी की ‘दिल्ली दावेदारी’ को फिर से खारिज कर दिया है और अगले 15-20 साल तक उनके मुताबिक पीएम मोदी ही बीजेपी का चेहरा रहेंगे। Nishikant Dubey ने अपनी पार्टी की मजबूरी साझा करते हुए पीएम मोदी को 2029 लोकसभा चुनाव के लिए चेहरा बताया है। निशिकांत दूबे ने साफ तौर पर कहा है कि यदि पीएम मोदी हमारे चेहरा नहीं रहेंगे, तो बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीतेगी। झारखंड की गोड्डा सीट से चुनाव लड़कर संसद पहुंचे निशिकांत दूबे की ये बेबाक शैली अब राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोर रही है।

नए पॉडकास्ट में बीजेपी की मजबूरी बता गए सांसद Nishikant Dubey

सुशांत सिन्हा के बाद समाचार एजेंसी एएनआई को दिए नए पॉडकास्ट में निशिकांत दूबे ने लगभग सभी पहलुओं पर खुलकर चर्चा करते हुए अपना पक्ष रखा है। CM Yogi की ‘दिल्ली दावेदारी’ से जुड़े सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा है कि “मुझे अभी 15-20 साल कर मोदी ही नजर आ रहे हैं। यदि मोदी हमारे नेता नही हैं तो बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीतेगी।” पार्टी की मजबूरी पर सांसद Nishikant Dubey का कहना है कि “2029 चुनाव भी BJP की मजबूरी है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही लड़ना पड़ेगा।”

स्मिता प्रकाश फिर सवाल बदलती हैं और पूछती हैं कि RSS चीफ मोहन भागवत 75 वर्ष की उम्र में रिटायर होने की नसीहत दे रहे हैं। इस सवाल पर Nishikant Dubey कहते हैं कि “आज पीएम मोदी को इसकी आवश्यकता नहीं है। आज बीजेपी को उनकी आवश्यकता है। आप सहमत हों या असहमत, पॉलिटिकल पॉर्टी जो है वो पर्सनॉलिटी कल्ट के आधार पर चलती है।” निशिकांत दूबे की बातों से साफ समझा जा सकता है कि वर्तमान परिवेश में पीएम मोदी बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं।

इसके अलावा इंदिरा गांधी के फैसले को गलत बताते हुए निशिकांत दूबे कहते हैं कि तब हिंदू बांग्लादेश अलग बनाना चाहिए था और मुसलमान बांग्लादेश अलग बनाना चाहिए था। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के लिए ‘पटक-पटक’ कर मारेंगे वाले बयान पर कायम रहते हुए Nishikant Dubey ने कहा है कि वे देश के किसी भी हिस्से में जाएंगे, तो पब्लिक उन्हें वैसे ही सबक सिखाएगी।

CM Yogi की ‘दिल्ली दावेदारी’ को फिर नकार गए सांसद निशिकांत दूबे?

बगैर किसी लाग-लपेट के गोड्डा सांसद ने एक बार फिर सीएम योगी की दिल्ली दावेदारी को खारिज कर दिया है। इससे पूर्व भी एक पॉडकास्ट के दौरान Nishikant Dubey ने दिल्ली में जगह खाली न होने और पीएम मोदी को सर्वमान्य चेहरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दावेदारी को खारिज किया था। दरअसल, पीएम मोदी अपना तीसरा कार्यकाल 2027 में पूरा करेंगे। उनकी आयु भी 75 पार हो जाएगी।

ऐसे में लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ के तमाम समर्थन उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाते हैं। यूपी जैसे बड़े राज्य का प्रभार, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, दंगा मुक्त यूपी बनाना। ऐसी तमाम उपमाओं का जिक्र कर समर्थकों द्वारा सीएम योगी की ‘दिल्ली दावेदारी’ पेश की जाती है। हालांकि, फिर एक बार सीएम योगी की दावेदारी को नकारते हुए Nishikant Dubey ने नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories