Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंBihar में RJD-Congress के बीच Pappu Yadav बने रोड़ा! चुनावी मौसम में...

Bihar में RJD-Congress के बीच Pappu Yadav बने रोड़ा! चुनावी मौसम में Tejashwi Yadav को फिर लपेटा, जानें NDA में क्यों छाई मुस्कुराहट?

Date:

Related stories

Pappu Yadav: सियासी कहासुनी और जुबानी जंग का यूं तो कोई स्थाई मतलब नहीं है, लेकिन कभी-कभी ये बयानबाजी समीकरण को ध्वस्त कर देती है। बिहार में एक ओर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष नैया पार लगाने की आश में जुटा है। वहीं दूसरी ओर हैं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, जो एक-एक कर करीने से तेजस्वी यादव को निशाने पर ले रहे हैं। Pappu Yadav ने चुनावी माहौल में Tejashwi Yadav को एक बार फिर लपेटे में लेते हुए निशाना साधा है। वो लगातार RJD-Congress गठबंधन में कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में रखना चाहते हैं, जो कि राजद को हरगिज नहीं स्वीकार है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पप्पू यादव RJD-Congress गठबंधन के बीच रोड़ा बन रहे हैं? पप्पू यादव के अंदाज से NDA में खुशी क्यों छा रही है? आइए इन सवालों के जवाब ढूढ़ने की कोशिश करते हैं।

Tejashwi Yadav पर पूर्णिया सांसद का करारा प्रहार

सांसद पप्पू यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जब ये लोग सरकार में थे तो बढ़ा लेते। जब सरकार में रहते हैं लोग तो याद नहीं रहता है सामाजिक पेंशन और जब देश में किंग मेकर थे तब याद नहीं था कि जाति जनगणना कराना है। अब सामाजिक पशन बढ़ाने की बात चल रही है। चुनाव के मौसम में चुनाव वैज्ञानिक बनने का क्या मतलब?” Pappu Yadav ने यहां किसी नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट रूप से तेजस्वी यादव और RJD की ओर था।

टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो में Pappu Yadav को छपरा में हुए मर्डर कांड का जिक्र करते देखा जा सकता है। बीते दिनों हुए एक मर्डर केस का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि “चाचा-भतीजा उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे। लगातार मर्डर पर मर्डर हो रहे हैं और पटना में स्थिति अच्छी नहीं है। आप लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा नहीं करते, आप बिहार में किसानों की हालत पर चर्चा नहीं करते। आपको बस ख्याली पुलाव पकाना है।”

Bihar में RJD-Congress के बीच Pappu Yadav बने रोड़ा!

विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बिहार में बिगुल बज चुका है। एनडीए खेमे में तो तैयारी भी शुरू हो चुकी है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के सुर अलग-अलग हैं। हाईकमान की चुप्पी है और RJD-Congress के नेता एक-दूजे पर प्रहार कर रहे हैं। Pappu Yadav ने कांग्रेस की ओर से एकतरफा मोर्चा संभाल रखा है और तेजस्वी पर हमला करने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में यदि पप्पू यादव बिहार में विपक्ष के नेता Tejashwi Yadav को ही लपेटते रहेंगे, तो महागठबंधन का क्या होगा? ऐसी स्थिति में कैसे राजद और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे? ये तमाम सवाल हैं जिनके जवाब अभी ढूंढ़े जा रहे हैं।

पप्पू यादव के बयान से NDA खेमे में छाई मुस्कुराहट!

बिहार एनडीए नेताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आ रही है। पप्पू यादव के बयान से NDA खेमे में मंद-मंद मुस्कुराने का आलम जारी है। बीजेपी हो या जेडीयू या एनडीए के अन्य सहयोगी दल, सभी को स्पष्ट रूप से पता है कि यदि RJD और Congress अलग-थलग होकर चुनावी मैदान में उतरे, तो NDA के लिए राह बिल्कुल आसान होगी। वहीं अगल राजद-कांग्रेस एक साथ महागठबंधन का निर्माण कर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हिस्सा लेंगे, तो विपक्ष थोड़ा ताकतवर नजर आएगा। यही वजह है कि तेजस्वी यादव पर लगातार निशाना साध रहे Pappu Yadav का बयान एनडीए खेमे में मुस्कुराहट बिखेर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories