Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू, जन सुराज समेत सभी पार्टियां अपनी राह देखने में लगी हुई है और अपने-अपने वोटरों को लुभाने में लगी हुई है। इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग सीएम का सम्मान करने के लिए उन्हें इस्लामिक टोपी पहनाना चाहते थे, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे पहनने से मना कर दिया। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि क्या हिंदु, मुस्लिम से इतर Nitish Kumar विकास के मुद्दे पर वोट मांगने वाले है, आईए समझते है क्या है पूरा माजरा।
क्या विधानसभा चुनाव में Nitish Kumar विकास के मुद्दे पर मांगेंगे वोट
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नीतीश कुमार सुर्खियों में बने हुए, हालांकि यह नया नहीं है, नीतीश कुमार की राजनीति की खासियत यही रही है कि है कि वे कभी भी एकतरफा झुकाव नहीं दिखाते, जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला। बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग सीएम का सम्मान करने के लिए उन्हें इस्लामिक टोपी पहनाना चाहते थे,
लेकिन नीतीश कुमार ने वापस वह टोपी उन्हें पहना दी। गौरतलब है कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन है, अगर वह टोपी पहन लेते तो भाजपा के कुछ नेता “तुष्टिकरण” की राजनीति करार देते। यही वजह है कि उन्होंने टोपी हाथ में पकड़ी और वापस उसे ही पहना दिया जो Nitish Kumar को टोपी पहना रहे थे। सवाल यह भी है कि क्या इस बार नीतीश चाचा विकास के नाम पर वोट मांगेंगे।
नीतीश कुमार ऐसे बढ़ा सकते है तेजस्वी और राहुल गांधी की टेंशन
गौरतलब है कि नीतीश कुमार का वोट बैंक काफी मजबूत है, और यही वजह है कि आरजेडी, कांग्रेस नीतीश को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आने वाले समय में Nitish Kumar कुमार तेजस्वी और राहुल गांधी की टेंशन बढ़ा सकते है, ऐसा इसलिए क्योंकि नीतीश कुमार ने पिछले महीने काफी बड़े-बड़े ऐलान किए, जिसके बाद माना जा रहा है कि एक बड़ी वर्ग को इसका लाभ मिलेगा और हो सकता है कि चुनाव में इसका असर भी देखने को मिल सके।