Home ख़ास खबरें Nitish Kumar के नेतृत्व में एनडीए के जीत की इनसाइड स्टोरी! बेटे...

Nitish Kumar के नेतृत्व में एनडीए के जीत की इनसाइड स्टोरी! बेटे निशांत कुमार ने बता दिया प्रचंड बहुमत का राज, नजरें शपथ ग्रहण पर

पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए Nitish Kumar के बेटे निशांत कुमार ने एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया दी है। निशांत कुमार ने इस जीत का श्रेय अपने पिता नीतीश कुमार, बीजेपी, लोजपा, हम और आरएलपी नेताओं की मेहनत को दिया है।

Nitish Kumar
Picture Credit: गूगल (नीतीश कुमार & निशांत कुमार - सांकेतिक तस्वीर)

Nitish Kumar: पटना की सड़कों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स नई सरकार का स्वागत कर रही हैं। तस्वीरों में नीतीश कुमार हैं जो कल यानी 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण पर उनके सुपुत्र निशांत कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। निशांत कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया है। निशांत कुमार ने जीत की इनसाइड स्टोरी बताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी ने जनकल्याणकारी नीतियों का खूब प्रसार किया जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है। अब सबकी नजरें गुरुवार को गांधी मैदान में होने वाली शपथ ग्रहण पर टिकी हैं और लोग इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

निशांत कुमार ने बता दी Nitish Kumar के नेतृत्व में एनडीए के जीत की इनसाइड स्टोरी

पटना में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया दी है। निशांत कुमार ने बताया है कि बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (आरवी), हम और आरएलपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि एनडीए प्रचंड जीत हासिल करने में कामयाब रहा है। इस जीत के लिए उनके पिता नीतीश कुमार, बीजेपी टॉप लीडरशिप, चिराग पासवान, जीतन राम माझी, उपेन्द्र कुशवाहा ने भी योगदान दिया है। इसे बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत की इनसाइड स्टोरी मानी जा रही है।

निशांत कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव की जीत को एनडीए के लिए खुशी का क्षण बताया है। निशांत कुमार का कहना है कि बिहार की धरती पर हम उन सभी मेहमानों का स्वागत करते हैं जो पटना गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आने वाले हैं। नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने प्रमुख रूप से पीएम मोदी और अमित शाह का बिहार की धरती पर स्वागत किया है।

शपथ ग्रहण के लिए सजने लगा गांधी मैदान

बोरिंग रोड से लेकर 1-अणे मार्ग तक पर चहल-पहल है और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ गई है। इसका प्रमुख कारण है आगामी कल पटना के गांधी मैदान में होने वाला शपथ ग्रहण समारोह। दरअसल, बिहार चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा समेत कुछ अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सबकी नजरें आगामी कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हैं और बिहार की धरती एक बार फिर अलग-अलग राज्यों से जाने वाले मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है।

Exit mobile version