Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! संसद में जारी गतिरोध के बीच One Nation One Election...

बड़ी खबर! संसद में जारी गतिरोध के बीच One Nation One Election को JPC भेजने का प्रस्ताव; जानें कि ताजा अपडेट

Date:

Related stories

One Nation One Election: संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने में महज 3 दिन का ही समय बच गया है। इसी बीच आज सबसे चर्चित बिल One Nation One Election को संसद में पेश किया गया। बता दें कि इस बिल को केंद्रीय कानून राज्य मंत्री (MoS) अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किया गया है। हालांकि इस बिल के पेश होते ही संसद में विपक्ष द्वारा जमकर हंगामा किया गया, जिसके बाद 3 बजे तक संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। वहीं इस बिल को JPC यानि ( Joint Parliamentary Committee) के पास भेजने को लेकर मन बनाया जा रहा है, जिसकी वकालत खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया है।

One Nation One Election को JPC भेजने का प्रस्ताव

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा One Nation One Election को Joint Parliamentary Committee) के पास भेजने को लेकर वकालत की गई है। वहीं चर्चा के दौरान इस बिल के पक्ष में 269 वोट डाले गए। जबकि विरोध में 198 वोट पड़े। इस कानून को सदस्यों द्वारा मतदान के बाद औपचारिक रूप से लोकसभा में पेश किया गया। विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है।

One Nation One Election पर क्या बोले Amit Shah

संसद मे इस बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “इस बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वंय मंशा व्यक्त की थी कि इसको जेपीसी को देना चाहिए। इसपर पर विस्तृत चर्चा सभी स्तर पर होना चाहिए।

जेपीसी में सारी चर्चा होगी और रिपोर्ट के आधार पर सरकार इसे पास करेगी तो इसपर दुबारा चर्चा होगी”। हालांकि इस बिल को लेकर विपक्ष जमकर इसका विरोध कर रहा है।

विपक्ष ने बिल का किया विरोध

आपको बता दें कि संसद में बिल पेश करते ही विपक्ष द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, AIMIM, शिवसेना, जेएमएम, टीएमसी समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया। One Nation One Election को लेकर कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi ने कहा कि

“संविधान विरोधी विधेयक यह हमारे देश के संघवाद के ख़िलाफ़ है। हम विधेयक का विरोध कर रहे हैं।”

Latest stories