---Advertisement---

Pankaj Chaudhary को मिली यूपी अध्यक्ष की कमान! उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने कैसे अखिलेश यादव की उड़ाई नींद; समझे इसके मायने

Pankaj Chaudhary: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की।

Avatar of Anurag Tripathi

By: Anurag Tripathi

Published: दिसम्बर 14, 2025 4:13 अपराह्न

Pankaj Chaudhary
Follow Us
---Advertisement---

Pankaj Chaudhary: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की थी। मालूम हो कि बीते दिन केवल पंकज चौधरी ने ही अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। बता दें कि आज केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी को राज्य भाजपा अध्यक्ष चुना गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि लंबे समय से यह प्रक्रिया जारी थी। नियुक्ति समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच आयोजित किया गया, जिसमें स्वस्ति वचन, शंखनाद और डमरू वादन शामिल थे। मालूम हो कि अगले साल के शुरूआत में ही यूपी पंचायत चुनाव होने है देखते हुए बीजेपी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव से पहले अखिलेश यादव की उड़ी नींद

गौरतलब है कि की उत्तर प्रदेश को बीजेपी अध्यक्ष मिल चुका है। निर्विरोध पंकज चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं अब इसके ऐलान से अखिलेश यादव की नींद उड़ गई है। बता दें कि महाराजगंज से सात बार सांसद रह चुके चौधरी एक प्रमुख कुर्मी नेता हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) तक भाजपा की पहुंच बनाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में पेश किया जा रहा है। यानि यह पूरी तरह से साफ है कि बीजेपी के यह फैसला कहीं ना कहीं ओबीसी वोटरों पर असर डाल सकता है, जो सपा का पारंपरिक वोटर माना जाता है। बीजेपी के इस फैसले से सपा को नुकसान हो सकता है।

क्या बोले उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष Pankaj Chaudhary

उत्तर प्रदेश के नया अध्यक्ष बनने के बाज पंकज चौधरी ने कहा कि “1991 में, जब मैं 26 वर्ष का था, भाजपा ने मुझे पहली बार महाराजगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर दिया। और 1991 से लेकर 2024 के चुनावों तक, मैंने न तो महाराजगंज छोड़ा है और न ही भाजपा। मुझे एक ही पार्टी और एक ही संसदीय क्षेत्र से सात बार सांसद चुने जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

यह सब भाजपा और महाराजगंज की जनता की कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। यह नई जिम्मेदारी मेरी पिछली सभी जिम्मेदारियों से कहीं अधिक गंभीर और चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के अद्भुत भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रेम और समर्पण मुझे इस महान जिम्मेदारी को निभाने में मदद करेगा”।

Avatar of Anurag Tripathi

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 30, 2026

Punjab News

जनवरी 30, 2026

Rashifal 31 January 2026

जनवरी 30, 2026

West Bengal Elections

जनवरी 30, 2026

Supreme Court on Menstruation

जनवरी 30, 2026

कल का मौसम 31 Jan 2026

जनवरी 30, 2026