Home ख़ास खबरें Pawan Singh: ‘जनता को बेवकूफ मत…’ पवन सिंह के बिहार चुनावों से...

Pawan Singh: ‘जनता को बेवकूफ मत…’ पवन सिंह के बिहार चुनावों से दूरी बनाते ही टूटा फैंस का सब्र, गुस्से में बोले ‘हार गए मेहरारू से ..’

Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनावों को लड़ने से भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिहं ने मना कर दिया है। जिसकी वजह से उनके ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। वो उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Pawan Singh
Pawan Singh: Picture Credit: Google

Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनावों के बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह बने हुए हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जिस तरह से एक्टर पर विवादों का बम फोड़ा है। उसकी वजह से पावर स्टार पर असर पड़ा है। लेकिन इतना पड़ जाएगा कि, वो विधानसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला करेंगे। इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। जैसे ही पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार चुनाव 2025 ना लड़ने का फैसला बताया वैसे ही उनके ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और वो ट्रोल करते हुए बोलने लगे जनता को बेवकूफ मत बनाओ , बीवी से डर गए।

Pawan Singh क्यों नहीं लड़ रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2025?

पावर स्टार पवन सिंह ने शनिवार की सुबह अपने एक्स हैंडल पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात वाला फोटो अपलोड किया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा , “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है । मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा।”

टीआरपी किंग के द्वारा लिया गया ये यूटर्न उनके फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। पवन सिंह ने ऐसा क्यों किया? इसका कारण उन्होंने स्पष्ट रुप से नहीं बताया है। यही वजह है कि लोगों को लग रहा है कि, पावर स्टार ने ऐसा क्यों किया है?

सोशल मीडिया पर पवन सिंह हो रहे बुरी तरह से ट्रोल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब पवन सिंह चुनावी मैदान में नहीं होगें। इससे पहले भी जब लोकसभा चुनावों ने उन्हें बंगाल से आसनसोल से सांसद का टिकट दिया था तब भी, उन्होंने टिकट लेने के बाद यूटर्न मार लिया था इसके बाद वो बिहार के काराकाट से निर्दलीय लड़े और हारे थे। अब विधानसभा चुनावों में भी भोजपुरी एक्टर ने भी कुछ ऐसा ही कर दिया है। जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूट चुका है। एक यूजर लिखता है, जनता को बेवकूफ मत बनाओ। दूसरा लिखता है, ‘जब टिकट नहीं मिलता तो इस तरह के पोस्ट आना स्वाभाविक है और जब पत्नी के केस का दवाब आ रहा हो तो सत्ता के सामने नतमस्तक होना इसी को कहते हैं।’ दूसरा लिखता है, “हार गए मेहरारू से।” तीसरा लिखता है, “अक्सर लोग टिकट फाइनल ना होने पर यही पोस्ट करते हैं जो इन्होने किया।”

Exit mobile version