Home ख़ास खबरें प्रशांत किशोर से नाराज, तेजस्वी यादव को समर्थन! चुनावी साल में Pawan...

प्रशांत किशोर से नाराज, तेजस्वी यादव को समर्थन! चुनावी साल में Pawan Singh का हल्का इशारा, क्या Nitish Kumar को देंगे चुनौती?

लाखों युवाओं के चहेते भोजपुरी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता Pawan Singh ने एक साक्षात्कार के दौरान बिहार पॉलिटिक्स से जुड़ी कई बातें कही हैं। पवन सिंह ने इशारों-इशारों में प्रशांत किशोर से नाराजगी व्यक्त करते हुए, तेजस्वी यादव को समर्थन दिया है। गायक पवन सिंह के बयान को लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Pawan Singh
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Pawan Singh: पटना में आयोजित एक सत्ता सम्मेलन के दौरान कई दिग्गजों ने बिहार की राजनीतिक घटनाक्रमों पर अपना पक्ष रखा है। भोजपुरी सिनेमा जगत के चर्चित अभिनेता और गायक पवन सिंह भी इसी फेहरिस्त में सत्ता महासम्मेलन का हिस्सा बनने पहुंचे थे। इस दौरान पावर स्टार ने हल्के इशारों में प्रशांत किशोर की मुखालिफत करते हुए तेजस्वी यादव को समर्थन दे दिया। चुनावी वर्ष में Pawan Singh ने शराब बंदी, मराठी vs हिंदी विवाद और अफेयर समेत अन्य कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी है। इशारों-इशारों में खुद को अनपढ़ कहते हुए पवन सिंह ने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के हिस्से गेंद उछाल दिया है। Pawan Singh ने ऐसी बात कह दी है जो शायद सत्तारुढ़ BJP-JDU की गठबंधन को नागवार गुजरे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या तेजस्वी की ओर नरम रुख रखकर पावर स्टार नीतीश कुमार के लिए चुनौती बन सकते हैं?

चुनावी साल में Pawan Singh के बयानों को लेकर तेज हुई अटकलें!

टीवी9 भारतवर्ष की ओर आयोजित सत्ता सम्मेलन का हिस्सा बनने पटना पहुंचे पवन सिंह ने कई मोर्चा पर खुलकर अपना पक्ष रखा है।

पत्रकार द्वारा प्रशांत किशोर के लिए संभावनाओं से जुड़ा सवाल पूछने पर पवन सिंह असहज हो गए। पावर स्टार ने एक वाकये का जिक्र करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक से नाराजकी व्यक्त की। Pawan Singh ने कहा कि “एक दौरे पर लोगों ने प्रशांत जी से पूछा कि आप पावर स्टार के क्षेत्र में आए हैं, क्या कहना चाहेंगे? उन्होंने कहा राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं है। ये चीज मुझे बहुत बुरी लगी। मेरी उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई है। लेकिन ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।”

इशारों में तेजस्वी यादव को समर्थन हेते हुए Pawan Singh कहते हैं “मैं छठी क्लास तक पढ़ा हूं और माध्यमा से मैट्रिक की परीक्षा दिया हूं। एक्टर और सिंगर के तौर पर हम पढ़े-लिखे नहीं हैं लेकिन जिनको काम पर रखा है वो पढ़ा-लिखा है। विकास के लिए पढ़ाई की जरूरत नहीं है। विकास, प्रगति दिमाग से सोचने पर होता है। विकास के लिए दिल और जिगरा चाहिए, पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है।” पावर स्टार का ये बयान इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव को समर्थन माना जा रहा है।

अफेयर से जुड़े अफवाह पर Pawan Singh कहते हैं कि “यहां इतना हर दिन होने लगा है, कि मैं मार्क करना भूल गया हूं। सोचता हूं हर दिन तो यहां कुछ ना कुछ होना ही है, तो होने दीजिए वो विशेष नहीं है।”

मराठी vs हिंदी विवाद पर पावर स्टार कहते हैं कि “ये हिंदुस्तान है। यहां हिंदी बोलने का हक सबको है। मराठी की जिद करना अहम है। मैं भी काम के लिए मुंबई जाऊंगा और हिंदी बोलता हूं। जिसको जो करना है करे।”

क्या सीएम Nitish Kumar को सीधी चुनौती देने के मूड में हैं पवन सिंह?

मालूम हो कि पावर स्टार इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को खुली चुनौती देते हुए निर्दलीय ताल ठोक चुके हैं। हालांकि, अब उनका रुख बदला है और वे कभी मनीष कश्यप से मिल रहे हैं, तो कभी इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव को समर्थन दे रहे हैं। इधर शराब बंदी पर भी टी9 के मंच से Pawan Singh ने बिहार सरकार को आईना दिखाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि शराब बंदी फेल है और सप्लाई घर-घर तक हो रही है। पवन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा है कि शराब बंदी से इतर एक आबकारी नीति होती, तो ज्यादा बेहतर होता।

यही वजह है कि पवन सिंह के बदले सुर को एक रोष के रूप में देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि आगामी दिनों में तस्वीर साफ हो सकती है कि Pawan Singh बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री लेंगे या नहीं। हालांकि, इसको लेकर पावर स्टार की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। ऐसे में कहना कि पवन सिंह, सीएम नीतीश कुमार और BJP को सीधी चुनौती देंगे, थोड़ी जल्दबाजी होगी।

Exit mobile version