बुधवार, दिसम्बर 17, 2025
होमख़ास खबरेंPM Modi: 'आरजेडी-कांग्रेस वाले जिस बेशर्मी से छठी मइया की पूजा को…'...

PM Modi: ‘आरजेडी-कांग्रेस वाले जिस बेशर्मी से छठी मइया की पूजा को…’ राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री का तंज; तेजप्रताप ने भी नेता प्रतिपक्ष की लगाई क्लास

Date:

Related stories

PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वार पलटवार जारी है। बता दें कि बीत दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “वहाँ यमुना नहीं है, वहाँ एक तालाब है। नरेंद्र मोदी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनका यमुना से कोई लेना-देना नहीं है। उनका छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वो नाचेंगे। वो आपके वोट चुराने में लगे हैं”। जिसके बाद आज पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया। इसे अलावा तेज प्रताप यादव राहुल गांधी को खरी-खोटी सुना दी।

PM Modi ने राहुल गांधी को सुनाई खरीखोटी

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “जो महिलाएं इतना लंबा निर्जला व्रत रखती हैं।

जो महिलाएं गंगा जी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं। RJD-कांग्रेस की नज़र में वो नाटक कर रही हैं। क्या बिहार की माताएँ-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूँ कि बिहार का कोई भी व्यक्ति छठी मैया का ये अपमान नहीं भूल सकता।”

तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

“राहुल गांधी के छठ पूजा वाले बयान पर जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, “राहुल गांधी जी को छठ के बारे में क्या पता है?

क्या राहुल गांधी ने छठ रखा है? क्या उन्हें इसके बारे में कुछ पता है? जो आदमी विदेश भाग जाता है, उसे छठ पर्व के बारे में क्या जानकारी होगी।” बता दें कि तेज प्रताप अपने बयानों के लिए जाने जाते है। वह लगातार कांग्रेस और आरजेडी पर हमलावर नजर आ रहे है।

Latest stories