Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है प्रशांत किशोर, वह बीते कई दिनों से लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। मालूम हो कि चुनाव आयोग कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इससे पहले ही सभी पार्टियां चुनाव मैदान में उतर चुकी है, और अपना पूरा जोर लगा दिया है। हालांकि अभी लाइमलाइट में Prashant Kishor बने हुए है, लगातार उनकी जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है।
वहीं कई राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बिहार के लोगों की बीच प्रशांत किशोर अपनी पेठ बना रहा है, और कुछ हद तक वह कामयाब भी हुए है। जिसके बाद जो सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या जन सुराज के संस्थापक चुनाव में कुछ बड़ा उलटफेर करने जा रहे है।
जन सुराज से भी गलत आदमी खड़ा होता है तो वोट मत दीजिए – Prashant Kishor
बता दें कि Prashant Kishor के इस वीडियो को जन सुराज के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में प्रशांत किशोर कहते हुए नजर आ रहे है कि
“हम लोग कह रहे है कि जन सुराज से भी अगर गलत आदमी खड़ा होता है, तो उसे भी हरा दीजिए, अच्छा आदमी जब जीतेगा तभी तो सुधार होगा, जब वोट होता है तो उस दिन आप लोग जात देखते है, हिंदु मुस्लमान देखते है, उस दिन मोदी का 56 इंच का सीना दिखता है, तो कैसे सुधार होगा”। बता दें कि प्रशांत किशोर बीते कुछ महीनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में घूमकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे है, साथ ही लगातार वह पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा का मुद्दा उठा रहे है।
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर करेंगे बड़ा उलटफेर
बता दें कि चुनाव से पहले बिहार विधानसभा चुनाव में Prashant Kishor भी मैदान में कूद पड़े है, वह लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे है, और ह पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा का मुद्दा उठा रहे है। गौरतलब है कि लोग भी इन मुद्दों से कनेक्ट कर पा रहे है, और यह वजह है कि उनकी जनभाओं में भारी भीड़ जुट रही है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, कि क्या बिहार के लोग तीसरी पार्टी के साथ जाएंगे या फिर एक बार दो पार्टियों के बीच ही टक्कर होगा, हालांकि इसके लिए चुनाव तक इंतजार करना होगा, लेकिन अगर प्रशांत किशोर कुछ बड़ा उलटफेर करते है, तो बिहार चुनाव में यह पहली बार होगा जब बीते 3 दशक के बाद ऐसा होगा। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि जब बीजेपी मैदान में उतरती है, तो क्या होता है।