Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रशांत किशोर और एक्टिव हो गए है, वह लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे है, और शिक्षा, पलायन, रोजगार का मुद्दा काफी मजबूती से उठा रहे है। वहीं घुसपैठियों के मुद्दे पर Prashant Kishor ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार पर आगबबूला हो गए।
मालूम हो आज पीएम मोदी बिहार के गयाजी पहुंचे थ, वहां उन्होंने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया था, वहीं अब प्रशांत किशोर ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा सी-वोटर के एक सर्वे में Prashant Kishor का कद काफी तेजी से बढ़ गया है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बिहार चुनावी समीकरण बदल सकता है।
घुसपैठियों के मुद्दे पर Prashant Kishor का अमित शाह, पीएम मोदी पर तंज
मीडिया से बात करते हुए Prashant Kishor ने कहा कि “अगर मोदी जी कह रहे है कि घुसपैठिया है, तो देश में शासन कौन चला रहा है। बॉर्डर की नियंत्रण किसके पास है, अमित शाह गृह मंत्री है कि नहीं है, और बिहार में किसकी सरकार है, अगर घुसपैठिया आया है तो इसका दोषी कौन है, इसका दोषी मोदी जी है, अमित शाह है, भाजपा और नीतीश कुमार है”।
बता दें कि पीएम मोदी ने आज बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देश से एक-एक घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। उनके उसी बयान पर प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार पर आगबबूला हो गए।
सी-वोटर के सर्वे में प्रशांत किशोर की लंबी छलांग
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक तारीखों का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन सी-वोटर का एक ताजा सर्वे आया है, जिसने आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी की नींद उड़ा दी होगी। दरअसल इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक प्रशांत किशोर का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और वे पसंदीदा सीएम की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए है, हालांकि पहले नंबर पर अभी भी तेजस्वी यादव बने हुए है, लेकिन जिस हिसाब स प्रशांत किशोर का ग्राफ बढ़ रहा है, यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में आंकड़े और चौका सकते है। अगस्त महीने में सर्वे के नतीजों में सीएम रेस में प्रशांत किशोर 22 प्रतिशत लोगों की पसंद है, वहीं तेजस्वी यादव 31 प्रतिशत लोगों की पसंद है।