शनिवार, अक्टूबर 25, 2025
होमख़ास खबरेंPappu Yadav: चुनावी दौर के बीच पूर्णिया सांसद को झटका! खुल्लम-खुल्ला पैसा...

Pappu Yadav: चुनावी दौर के बीच पूर्णिया सांसद को झटका! खुल्लम-खुल्ला पैसा बांटकर इनकम टैक्स विभाग की नजर में चढ़े, अब आगे क्या?

Date:

Related stories

Pappu Yadav: बात चाहें बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पर आए, या किसी जरूरतमंद को आर्थिक सहायता देनी हो। पूर्णिया सांसद ऐसे मामलों में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। हालांकि, अब उनके लिए ऐसा ही करना जंजाल साबित हुआ है। दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने सांसद पप्पू यादव को नोटिस भेजा है।

आयकर विभाग की नोटिस में पप्पू यादव द्वारा वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों के बीच प्रति व्यक्ति 3000 से 4000 रुपए बांटने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। चुनावी दौर के बीच आयकर विभाग द्वारा पूर्णिया सांसद के नाम नोटिस करना उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है। खुल्लम-खुल्ला रूप से जरूरतमंदों के बीच पैसा बांटने वाले पूर्णिया सांसद ने साफ तौर पर कहा है कि वे आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे।

इनकम टैक्स विभाग की नोटिस पर सांसद Pappu Yadav की प्रतिक्रिया

पूर्णिया सांसद ने आयकर विभाग की नोटिस को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा करते हुए प्रतिक्रिया जारी किया है।

पप्पू यादव का कहना है कि “मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा! वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?”

सांसद पप्पू यादव की ये तल्ख प्रतिक्रिया ये संकेत देती है कि उनका अंदाज आगे भी वही रहेगी जैसे अमूमन बाढ़ प्रभावितों के बीच वो नजर आते हैं।

बाढ़ प्रभावितों के बीच खुल्लम-खुल्ला पैसा बांटते हैं पूर्णिया सांसद

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को अमूमन बाढ़ प्रभावित इलाकों में लाई, चना, चूड़ा, अनाज व पैसा बांटते देखा जाता है। पप्पू यादव पूरी तत्परता के साथ नोटों की गड्डी लिए खुल्लम-खुल्ला पैसा बांटते हैं। कई न्यूज चैनलों के माध्यम से बेबाकी से उन्होंने अपनी आय के श्रोत पर खुलकर बोला है। उनका साफ कहना होता है कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना उनका धर्म है। ऐसे में वो आगे भी सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों के बीच पैसों की बोरी के साथ जाते रहेंगे और धर्म का पालन करते रहेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories