Tuesday, January 21, 2025
Homeख़ास खबरेंसंभल विवाद के बीच BJP और Congress में तकरार जारी, Rahul Gandhi...

संभल विवाद के बीच BJP और Congress में तकरार जारी, Rahul Gandhi के आरोपों पर भाजपा का पलटवार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘दूध भरी बाल्टी हाथ से छूट..,’ Rahul Gandhi के इस बयान से कुछ यूं आहत हुआ Bihar का युवक, आनन-फानन में दायर कराई याचिका

Rahul Gandhi: कबीर वाणी का एक बेहद मशहूर अंश 'ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए, औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए' हमें आज भी सुनने को मिल जाता है। इसका आशय है कि हमें अपनी बातों को नाम-तौल और सोच-समझ कर बोलना चाहिए।

10 लाख का हेल्थ कवर, LPG गैस पर 500 की सब्सिडी, महिलाओं को 2500 की मदद! जानें BJP Sankalp Patra में और क्या है...

BJP Sankalp Patra: दिल्ली के चुनावी मैदान में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही बीजेपी की ओर से आज संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी हुआ है।

BJP, RSS ही नहीं, Indian स्टेट के खिलाफ भी मुहिम छेड़ रहे Rahul Gandhi! Indira Bhawan के उद्घाटन में LoP के बयान से छिड़ी...

Rahul Gandhi: कथित तौर पर वियतनाम से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया अंदाज सामने आया है। राहुल गांधी ने आज 9-A कोटला मार्ग पर 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन सत्र में आक्रामक रुख दिखाते हुए BJP, RSS को आंड़े हाथों लिया है।

Rahul Gandhi: बीते कई दिनों से संभल मस्जिद विवाद मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। वहीं इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी जारी है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi अपने साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत अपने पूरे दल बल के साथ संभल कूच करने निकले थे हालांकि उन्हें गाजियाबाद बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। इस वजह से लंबा जाम लग गया था। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा पूरे काफिले को दिल्ली वापस भेज दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस राहुला गांधी ने पलटवार किया।

Rahul Gandhi ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया। विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा अधिकार और कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं। फिर भी मुझे रोका गया।

मैं अकेला जाने को भी तैयार हूं, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं माने। यह संविधान के ख़िलाफ़ है। भाजपा क्यों डरी हुई है – अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस को आगे क्यों कर रही है? सच्चाई और भाईचारे के संदेश को क्यों दबा रही है”?

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने दिया जवाब

आपको बताते चले कि Rahul Gandhi द्वारा गंभीर आरोप लगाने के बाद बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि “आज राहुल गांधी जी रस्म अदायगी करने के लिए उत्तरप्रदेश के संवेदनशील क्षेत्र संभल जाने का प्रयास करते नजर आए, कांग्रेस औपचारिकता नहीं विवशता निभा रही है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस के किसी नेता ने ना लिखा और न बोला और आज अचानक सिर्फ ऐसा प्रतीत होता है कि मीडिया का आकर्षण पाने के लिए उन्होंने इंडी गठबंधन को साथ न रख पाने की छटपटाहट में यह कार्य किया है। काग्रेस पार्टी की तरफ से कोई संवेदनशीलता या कोई सहानभूति का तथ्य दिखाई नहीं देता है”।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया

Rahul Gandhi को संभल जाने से रोके जाने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगाई ने कहा कि “हम इसकी निंदा करते हैं कि पुलिस प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल जाने से कैसे रोका। हमने आज इस मुद्दे को सदन में उठाया और इस निंदनीय कार्रवाई के खिलाफ भारतीय गठबंधन ने बहिर्गमन किया।

हम संभल में अमन-चैन चाहते हैं और इसके लिए हम सभी सहयोग करने को तैयार हैं। जिस तरह बीजेपी ने मणिपुर में टकराव पैदा किया, वैसा ही वे देश के अलग-अलग कोनों में भी करना चाहते हैं। वे देश में शांति और सद्भाव के खिलाफ हैं”।

Latest stories