Home पॉलिटिक्स नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi की बढ़ी मुश्किलें! कथित धक्का मुक्की मामले में...

नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi की बढ़ी मुश्किलें! कथित धक्का मुक्की मामले में BNS के तहत 109, 115, समेत कई धाराओं में केस दर्ज; जानें डिटेल

Rahul Gandhi: आज दिल्ली में सुबह से ही राजनीति गरमाई हुए है, गौरतलब है कि बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

0
Rahul Gandhi
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Rahul Gandhi: आज सुबह से पूरे देश की नजर राजधानी दिल्ली पर बनी हुई है। गौरतलब है कि अमित शाह द्वारा डॉ भीम अंबेडकर पर दिए एक बयान को लेकर सभी विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा शुरू कर दिया है। वहीं इस दौरान बीजेपी का आरोप है कि Rahul Gandhi ने कथित तौर पर उनके सांसदों पर के साथ धक्का मुक्की की है, जिसकी की वजह से उन्हें चोटों आई है। जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसदों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दिया है।

कई धाराओं के तहत Rahul Gandhi पर केस दर्ज

गौरतलब है कि कथित धक्का मुक्की मामले में यह कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करा सकती है। जिसके बाद अब खबर सामने आ रही है, कि भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने साथी सांसदों बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी के साथ,

भाजपा सांसदों को घायल करने के लिए कांग्रेस नेता और सासंद राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि इस घटना के बाद Rahul Gandhi ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा कि,

“वे अंबेडकर जी की यादों और योगदान को मिटाना चाहते हैं। हमने कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। आज फिर उन्होंने एक नई गड़बड़ी शुरू कर दी है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अंबेडकर की प्रतिमा के पास से संसद भवन जा रहे थे, बीजेपी सांसदों ने हमें अंदर नहीं जाने दिया। हकीकत ये है कि उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है”।

प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मिलने पहुंचे BJP सांसद रविशंकर प्रसाद

गौतरतलब है कि संसद परिसर में सुबह हुई घटना में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसी दौरान बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैंने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की है, वे दर्द में हैं। देश की संसद आज शर्मसार हुई है और इसके लिए एक व्यक्ति – राहुल गांधी – जिम्मेदार हैं”।

Exit mobile version