Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंRahul Gandhi New Home: पुराना बंगला वापस मिलने के बाद भी दूसरा...

Rahul Gandhi New Home: पुराना बंगला वापस मिलने के बाद भी दूसरा घर तलाश रहे हैं राहुल गांधी, ये हो सकता है नया ठिकाना

Date:

Related stories

Rahul Gandhi New Home: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी बहाल (Rahul Gandhi Membership) होने के बाद उन्हें अपना 12 तुगलक लेन वाला बंगला वापस मिल गया है। लेकिन, लगता है की राहुल गांधी अब इस बंगले में नहीं रहना चाहते।

ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी अपने के लिए एक नया आशियाना तलाश रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 7 सफदरजंग लेन उनका नया ठिकाना हो सकता है। 12 तुगलक लेन वाले बंगले की जगह राहुल नया विकल्प तलाश रहे हैं।

राहुल ने अपने लिए देख रखा है नया घर

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद लोकसभा सचिवालय ने उन्हें 12 तुगलक लेन वाला बंगला वापस लौटा दिया था। इसके साथ ही उन्हें ये घर चाहिए या नहीं, इस पर सचिवालय ने उन्हें 8 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा था। राहुल ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने अपने लिए एक नया घर देख रखा है।

ये हो सकता है राहुल गांधी का नया ठिकाना

ANI ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया है की राहुल गांधी कुछ दिनों पहले लुटियन दिल्ली में स्थित 7 सफदरजंग लेन स्थित आवास देखने गए थे। उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) भी उस दौरान उनके के साथ मौजूद थीं।

बताया जा रहा है की ये बंगला राहुल गांधी का नया ठिकाना हो सकता है। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कुछ दिनों में यह बात साफ हो जाएगी की वह 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रहेंगे या 7 सफदरजंग लेन उनका नया आवास होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories