Home पॉलिटिक्स Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संपत्ति में 28 प्रतिशत का इजाफा, शेयर...

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संपत्ति में 28 प्रतिशत का इजाफा, शेयर मार्केट में किए 4.3 करोड़ रूपये निवेश; जानें पूरी खबर

0
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को वायनाड लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि नामांकन दाखिल करते समय बहन प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता वहां मौजूद थे। वहीं राहुल गांधी की वित्तीय संपत्ति की डिटेल सामने आई है। नामांकन दाखिल करते समय दिए दए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति का मूल्य 20 करोड़ रूपये है।

Rahul Gandhi के पास इन कंपनियों के है स्टोक

आपको बताते चले कि राहुल गांधी ने अलग अलग कंपनियों के स्टोक में निवेश कर रख है। जिसमें स्मॉलकैप सुप्रजीत इंजीनियरिंग, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक में उल्लेखनीय हिस्सेदारी है। सुप्रजीत इंजीनियरिंग के उनके पास 4068 शेयर है जिनकी कुल कीमत 16.65 लाख रूपये है। इसके अलावा उनके पास आईटीसी के 3039 शेयर है जिनकी कीमत 12.96 लाख रूपये है। वहीं उनके आईसीआईसीआई बैंक में 2299 शेयर हैं। जिनकी कीमत 24.83 लाख रूपये है।

इसके अलावा उनके पास अन्य शेयर भी है, जिसमे अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज़ लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी शामिल हैं।

राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा निवेश पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में किया है। उनके पास पिडिलाइट के 1474 शेयरो हैं, जिनकी मार्केट वैल्‍यू 15 मार्च तक 43.27 लाख रुपये थी।

राहुल गांधी के पास मात्र 55 हजार रूपये कैश

दायर हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास 55 हजार रूपये कैश में मौजूद है। हालांकि उन्होंने म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर रखा है। बता दें कि उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, गांधी ने शेयरों में 4.3 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड में 3.8 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वर्ण बॉन्ड में भी निवेश कर रखा है। राहुल गांधी के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इनमें दिल्ली के महरौली में कृषि भूमि भी शामिल है। इसके अलावा राहुल गांधी के पास गुरुग्राम में कार्यालय स्थान भी है, जिसकी कीमत वर्तमान में 9 करोड़ रूपये से अधिक है।

Exit mobile version