Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी गंभीर आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंंने कई तरह के सबूत भी पेश किए और आरोप लगाया कि एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोट किया है। गौरतलब है कि Rahul Gandhi के इस गंभीर आरोपों के बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से इसे लेकर किसी प्रकार की अभी तक तो प्रक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और चुनाव आयोग इस आरोपों पर कैसी प्रतिक्रिया देते है।
Rahul Gandhi ने EC पर लगाया हेरफेर का गंभीर आरोप
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Rahul Gandhi ने EC पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ एक डुप्लीकेट मतदाता है। इस प्रकार के 11965 मतदाता हैं। यह गुरकीरत सिंह डांग नाम के एक सज्जन हैं।
गुरकीरत सिंह डांग इस निर्वाचन क्षेत्र के चार अलग-अलग मतदान केंद्रों पर एक बार, दो बार, तीन बार, चार बार दिखाई देते हैं। एक ही नाम, एक ही पता, अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए एक ही व्यक्ति। और यह सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं है; यह एक ही विधानसभा के हज़ारों लोग हैं।”
मैं लोगों से जो कहता हूँ, वही मेरा वचन है – राहुल गांधी
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए Rahul Gandhi ने कहा कि “मैं एक राजनेता हूँ। मैं लोगों से जो कहता हूँ, वही मेरा वचन है। मैं इसे सार्वजनिक रूप से सभी से कह रहा हूँ। इसे शपथ की तरह लीजिए। यह उनका डेटा है, और हम उनका डेटा प्रदर्शित कर रहे हैं। यह हमारा डेटा नहीं है। यह चुनाव आयोग का डेटा है।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस जानकारी से इनकार नहीं किया है। उन्होंने यह नहीं कहा है कि जिस मतदाता सूची की बात राहुल गांधी कर रहे हैं, वह गलत है। आप उन्हें गलत क्यों नहीं कहते? क्योंकि आप सच्चाई जानते हैं। आप जानते हैं कि हम भी जानते हैं कि आपने पूरे देश में ऐसा किया है।”
Rahul Gandhi के आरोपों पर क्या बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर
बता दें कि प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव पर इसका प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि आरजेडी, कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियां बिहार में जारी SIR का जबरदस्त विरोध कर रही है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि नेता प्रतिपक्ष के इन आरोपों पर विपक्ष किस तरह की प्रतिक्रिया देता है।