Rahul Gandhi: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रही है। 17 अगस्त से शुरू यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद पर तीखा वार करते हुए राहुल गांधी के वोटों की चोरी और बिहार SIR में गड़बड़ी के सभी आरोपों को गलत करार दिया। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं को बदनाम किया।
Rahul Gandhi पर जमकर बरसे BJP नेता अमित मालवीय
मंगलवार को भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा। भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी के आंकड़े महाराष्ट्र के साथ-साथ बिहार SIR के मामले पर भी गलत थे। अमित मालवीय ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘वह संस्थान, जिसके आँकड़ों पर भरोसा कर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं को बदनाम किया, अब खुद मान चुका है कि उसके आंकड़े गलत थे, न सिर्फ महाराष्ट्र पर बल्कि SIR पर भी। तो अब राहुल गांधी और कांग्रेस की क्या स्थिति है, जिसने बेशर्मी से निर्वाचन आयोग को निशाना बनाया और यहां तक कि असली मतदाताओं को भी नकली कह दिया? शर्मनाक।’
‘राहुल गांधी को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए’- अमित मालवीय
भाजपा नेता अमित मालवीय ने Rahul Gandhi की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” करार दिया। बीजेपी नेता ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘राहुल गांधी को तुरंत बिहार में अपनी “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” छोड़कर भारत की जनता से अपनी गैर-जिम्मेदार और प्रतिगामी राजनीति के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’ इसके साथ ही भाजपा नेता ने संजय कुमार के 2 एक्स पोस्ट भी शेयर किए।
सनद रहे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को चुनाव आयोग गलत और निराधार बता चुका है। निर्वाचन आयोग ने अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा था कि अगर वोट चोरी के सभी दावें सही हैं, तो 7 दिनों के भीतर हलफनामे पर साइन करके दें या फिर देश की जनता से मांफी मांगें।