Home ख़ास खबरें Rahul Gandhi: क्या बिहार में नतीजों के ऐलान से पहले ही हार...

Rahul Gandhi: क्या बिहार में नतीजों के ऐलान से पहले ही हार मान रहे नेता प्रतिपक्ष? चुनाव आयोग पर लगातार प्रहार से उठे सवाल

नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने फिर एक बार चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने आशंका जताई है कि बिहार में भी वही होगा जो हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में हुआ था।

Rahul Gandhi
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rahul Gandhi: चुनावी दौर के बीच प्रचार-प्रसार जारी है। इधर राहुल गांधी अलग सुर अपनाए हुए लगातार चुनाव आयोग को निशाने पर ले रहे हैं। बीते दिनों ही नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था। अब उनके आरोप का केन्द्र बिहार की ओर शिफ्ट होता नजर आ रहा है।

चुनाव आयोग पर फिर एक बार जोरदार हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आयोग बिहार में भी वही करने जा रहा है, जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में हुआ। नेता प्रतिपक्ष का आशय वोट चोरी है जो उनकी मनोदशा को दर्शाता है। यही वजह है कि कई गंभीर सवाल भी उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या बिहार में नतीजों के ऐलान से पूर्व ही राहुल गांधी हार मान रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या बिहार में नतीजों के ऐलान से पहले ही हार मान रहे Rahul Gandhi?

इस सवाल का जवाब खुद नेता प्रतिपक्ष के एक बयान के माध्यम से सामने आ गया है। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए फिर एक बार चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “चुनाव आयोग, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं। संविधान कहता है ‘एक व्यक्ति, एक वोट’। हरियाणा दिखाता है कि वहां ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ नहीं था। वहाँ ‘एक व्यक्ति, अनेक वोट’ था। वे बिहार में भी वही करने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में हुआ।”

नेता प्रतिपक्ष का ये बयान बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार से सहमति व्यक्त करता है। दरअसल, इससे पूर्व हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी कांग्रेस को करारी हार मिली थी। उन चुनावों के बाद भी राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार से सांठ-गांठ का जिक्र किया था। हालांकि, अब बिहार चुनाव के नतीजों के ऐलान से पूर्व नेता प्रतिपक्ष का ये कहना कि बिहार में भी वही होगा जो एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात और हरियाणा में हुआ दर्शाता है कि वे लगभग हार मान चुके हैं।

चुनाव आयोग पर फिर बिफर उठे नेता प्रतिपक्ष

इन दिनों नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साधते हुए वोट चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद हरियाणा चुनाव में कथित रूप से वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ज्ञानेश कुमार पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने फिर एक बार आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा है कि “हमारे पास बहुत सारी सामग्री है, हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे। हम भारत की जेन ज़ी और युवाओं को स्पष्ट रूप से दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी ‘चुनाव चोरी’ के जरिए प्रधानमंत्री बने और भाजपा ‘चुनाव चोरी’ में लिप्त है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा है कि “हरियाणा चुनाव कोई चुनाव ही नहीं थे। वहां थोक चोरी हुई। मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुनाव आयोग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। भाजपा इसका बचाव कर रही है, लेकिन मेरी बात को नकार नहीं रही है। एक ब्राजीलियाई महिला ने मतदान किया। एक ब्राजीलियाई नागरिक की तस्वीर पर मतदान कैसे हो गया? हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं। संविधान कहता है एक व्यक्ति, एक वोट। हरियाणा दिखाता है कि वहां एक व्यक्ति, एक वोट नहीं था। वहां एक व्यक्ति, अनेक वोट था। वे बिहार में भी यही करने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में हुआ।”

ये साफ तौर पर दर्शाता है कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर किस तरह से हमलावर हैं और आगामी समय में उनका रुख क्या होने वाला है। फिलहाल सबकी निगाहें बिहार चुनाव और 14 नवंबर को होने वाले नतीजों के ऐलान पर हैं, ताकि तस्वीरें साफ हो सके।

Exit mobile version