Rahul Gandhi: 4 दिन बाद बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान ने सनसनी मचा के रख दी है। दरअसल खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि खगड़िया जीत रहा है, लेकिन BJP पहले भी चुनाव में भयंकर चोरी कर चुकी है – महाराष्ट्र में, हरियाणा में, कर्नाटक में। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या राहुल गांघी बिहार चुनाव के नतीजों से पहले ही हार मान चुके है। इसके अलावा उन्होंने मोदी और नीतीश पर भी जमकर पलटवार किया।
अभी भी वोटर लिस्ट से नाम मिटाए जा रहे हैं – Rahul Gandhi
खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “बिहार में महागठबंधन जीत रहा है, मगर BJP पहले भी चुनाव में भयंकर चोरी कर चुकी है – महाराष्ट्र में, हरियाणा में, कर्नाटक में।
अभी भी वोटर लिस्ट से नाम मिटाए जा रहे हैं, बड़ी हेरफेर की जा रही है, अपने बूथों पर चौकन्ने रहें और अपना वोट बचाएं – ये आपकी भी ज़िम्मेदारी है। याद रखें, लोकतंत्र में वोट ही आपका सबसे बड़ा हथियार है – इससे ही आपके बाकी सारे अधिकार हैं”। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के बाद अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे है कि क्या राहुल गांधी ने पहले ही हार मान ली है।
राहुल गांधी का नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर तंज
खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वे बिहार बदलना चाहते हैं, और उन्होंने वास्तव में बिहार को बदल दिया है और राज्य के युवाओं को मज़दूर बना दिया है। उन्होंने बिहार के युवाओं को क्या दिया? वे सिर्फ़ भाषण देते हैं और अंबानी-अडानी को फ़ायदा पहुँचाने के तरीक़े सोचते हैं।
आप सभी ने अंबानी की शादी देखी, और आपने मोदी जी को भी उसमें शामिल होते देखा होगा। लेकिन क्या आपने राहुल गांधी को वहाँ देखा? नहीं, क्योंकि मैं आपका हूँ और मैं आप सभी के लिए काम करना चाहता हूँ।”






