Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंRajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर PM...

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर PM Modi, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 80वीं जयंती है। दिल्ली के वीरभूमि पहुंचकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ रॉबर्ट वाड्रा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। मालूम हो कि पूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था।

राहुल गांधी ने पिता को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली में भारी बारिश के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वीरभूमि पहुंचें। जहां उन्होंने अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी। इसी बीच राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक, पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने – आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा”।

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि”।

मालूम हो कि राजीव गांधी भारत के 9वें प्रधानमंत्री थे।

राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गाँधी, भारत के महान सपूत थे। उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुँचा दिया।

मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद क़दम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए। हम भारत रत्न, राजीव गाँधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं”।

40 साल की उम्र में ही बन गए पीएम

मालूम हो कि राजीव गांधी की मां और भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी ने कांग्रेस की बागड़ोर संभाल ली थी। वहीं महज 40 साल की उम्र में ही राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री बन गए थे। हांलांकि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के एक सदस्य ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।

Latest stories